खुद को बताते थे VFS Global का अफसर विदेश में जॉब का दिखाते थे सपना 3 अरेस्ट
खुद को बताते थे VFS Global का अफसर विदेश में जॉब का दिखाते थे सपना 3 अरेस्ट
VFS Global: सोशल मीडिया में खुद को वीएफएस का अफसर बताकर विदेश में नौकरी की संभावना तलाशने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के कुशी नगर से गिरफ्तार किया है.
FAKE VISA APPOINTMENT RACKET: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फर्जी वीजा अप्वाइंटमेंट रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की पहचान चंदन बरनवाल, आज़ाद प्रताप राव और रितेश तिवारी के तौर पर हुई है. तीनों आरोपी मूल रूप से कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के अंतर्गत आने वाले हट्टा कस्बे के निवासी हैं. तीनों आरोपी खुद को वीजा-पासपोर्ट की सर्विस मुहैया कराने वाले कंपनी वीएफएस ग्लोबल (VFS Global) का अधिकारी बताकर ठगी करते थे.
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम ब्रांच) संजय भाटिया के अनुसार, वीएफएस ग्लोबल के सलाहकार आनंद सिंह की तरफ से इस बाबत एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह शिकायत प्रवीण साहू और अजीत साहू नामक दो शख्स के खिलाफ दर्ज कराई गई थी. दोनों आरोपियों पर आरोप था कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों खुद को वीएफएस ग्लोबल का अधिकारी के तौर पर प्रस्तुत कर रहे थे. यह भी पढ़ें: दिल्ली के लिए टेकऑफ हुई थी फ्लाइट, बीच रास्ते हाईजैक कर लाया गया लखनऊ, हाईजैकर्स की डिमांड- राम मंदिर… लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचती, इससे पहले उसके हाईजैक की खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. वहीं, राम मंदिर से जुड़ी हाईजैकर की मांग जानने के लिए सिक्योरिटी एजेंसीज के हाथ पैर फूल गए. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
विदेश भेजने के नाम पर वसूलते थे मोटी रकम
इन दोनों पर यह भी आरोप था कि विदेश में रोजगार की संभावना तलाश रहे लोगों से मोटी रकम वसूलने के बाद दोनों उन्हें फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर और वीजा थमा देते थे. जांच के दौरान, यह भी पता चला कि दोनों आरोपी अपने ईमेल में वीएफएस ग्लोबल का लोगो भी गलत तरीके से यूज कर रहे थे. वीएफएस ग्लोबल और मौजूद सबूतों के आधार पर क्राइम ब्रांच ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/319(2)/61 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. यह भी पढ़ें: ₹100000 में हुई थी किस्मत की डील, बैंकॉक में खेला जाना था पूरा खेल, लेकिन गोंद के कतरों ने बदल दिया पूरा पांसा… आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गोंद के कतरों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी आईजीआई एयरपोर्ट से हुई है, जबकि दूसरी गिरफ्तारी अमृतसर से की गई है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.ु
बैंक एकाउंट से आरोपियों तक पहुंची क्राइम ब्रांच
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय भाटिया के अनुसार, पुलिस ने उन एकाउंट्स को खंगालना शुरू किया, जिसमें पीडि़तों द्वारा रुपए ट्रांसफर किए गए थे. इन एकाउंट्स के जरिए पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर मिले और इन मोबाइल नंबरों की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम मुख्य आरोपी चंदन बरनवाल तक पहुंच गई. चंदन बरनवाल सोशल मीडिया पर खुद को प्रवीन साहू बताता था. चंदन बरनवाल की गिरफ्तारी उत्त्र प्रदेश के कुशीनगर से की गई है.
Tags: Crime Branch, Crime News, Delhi news, Delhi police, Kushinagar newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 19:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed