दिल्‍ली भी धधकने लगी महसूस होने लगी AC की जरूरत यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर

Weather News: दिल्‍ली-एनसीआर वालों में भी अब धीरे-धीरे गर्मी का सितम बढ़ने लगा है. 26 अप्रैल को दिल्‍ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली का मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा.

दिल्‍ली भी धधकने लगी महसूस होने लगी AC की जरूरत यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. IMD के अनुसार दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 51 प्रतिशत रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन के समय तेज सतही हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 144 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. UP Weather: यूपी में मौसम की मार, पूर्व की ओर भीषण गर्मी तो पश्चिम में बारिश के आसार, IMD ने दिया अपडेट पारा 40 के पार दिल्‍ली में शुक्रवार को मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया जब पहली बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि, दिन में तेज हवाएं और हल्की बारिश हुई. IMD के अनुसार, अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. हालांक‍ि, शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. शनिवार 27 अप्रैल के लिए मौसम कार्यालय ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने, गरज के साथ बौछारें पड़ने और हल्की बारिश के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान जताया है. राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्‍थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में आंधी और बारिश दर्ज की गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान सर्वाधिक बारिश जयपुर के जयपुर के चाकसू में 21 मिलीमीटर और बीकानेर के डूंगरगढ़ में चार मिलीमीटर दर्ज की गई है. इसके अनुसार आगामी पांच से छह दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में आगामी 48 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना है. एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 29-30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज सतही हवा चलने की संभावना है. . Tags: Delhi weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 14:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed