3 लोकेशन भागता डॉक्टर उमर और वो बैग मैन दिल्ली ब्लास्ट से पहले की कहानी

Delhi Car Blast: दिल्ली में कार ब्लास्ट से पहले आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद आई20 को इधर-उधर घुमाता रहा. दिल्ली में वह कई इलाकों पर नजर आया था. फरीदाबाद से क्नॉट प्लेस तक वह दिखा. उसके साथ एक बैगमैन भी दिखा. हालांकि, चांदनी चौक के पास वह नहीं दिखा. उसके गायब होने से सस्पेंस और बढ़ गया है.

3 लोकेशन भागता डॉक्टर उमर और वो बैग मैन दिल्ली ब्लास्ट से पहले की कहानी