कर्ज में डूबे किराएदार से मकान मालकिन ने उधार के पैसे मांगे तो कर दी हत्या चाकू से किए 91 वार
कर्ज में डूबे किराएदार से मकान मालकिन ने उधार के पैसे मांगे तो कर दी हत्या चाकू से किए 91 वार
एक कंपनी में सेल्स एग्जिक्यूटिव 29 साल का जयकिशन बेंगलुरु में 75 वर्षीय महिला के मकान में रहता था. जयकिशन लोगों से उधार लेकर शेयर मार्केट में 12 लाख गंवा चुका था. उसने मकान मालकिन यशोदम्मा से भी 50 हजार लिए थे. पुलिस का आरोप है कि यशोदम्मा के जेवर चुराने के लिए जयकिशन ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी.
बेंगलुरु. यहां 75 साल की एक बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उन्हीं के यहां किराए पर रहने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चाकू के 91 घाव मिले. हत्या के आरोप में गिरफ्तार जयकिशन बीएस 29 साल का है और बीकॉम पास करने के बाद एक कंपनी में सेल्स एग्जिक्यूटिव का काम कर रहा था. वह शेयर मार्केट में मोटी रकम गंवा चुका था और गहरे कर्ज में था. पुलिस का दावा है कि मकान मालिक बुजुर्ग महिला के सोने के गहने चुराने के लिए उसने उनकी हत्या को अंजाम दिया.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महिला यशोदम्मा साउथ बेंगलुरु के बनशंकरी स्टेज 1 के विनायक नगर में रहती थीं. उन्होंने अपने मकान के दूसरे फ्लोर पर जयकिशन को किराए पर रखा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, उसने अपने परिवार के लोगों और दोस्तों से 12 लाख रुपये उधार ले रखे थे. ये रकम वह शेयर बाजार में लगाकर गंवा चुका था. उसने यशोदम्मा से भी 50 हजार रुपये उधार लिए थे. लोग अपने पैसे जयकिशन से वापस मांग रहे थे. इसे लेकर वह परेशान था. यशोदम्मा से भी हाल में उसका इसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, 2 जुलाई को जयकिशन चुपचाप यशोदम्मा के कमरे में घुसा और छोटे चाकू के वार से उनकी हत्या कर दी. किसी को उसकी हरकत का पता न चले, इसके लिए उसने खुद ही यशोदम्मा के बेटे राजू को फोन करके हत्या की जानकारी दी. राजू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बनशंकरी स्टेज 3 में रहता है. पुलिस के मुताबिक, जयकिशन ने चालाकी दिखाते हुए खुद मदद का दिखावा करता रहा. वह सबके साथ यशोदम्मा को अस्पताल लेकर गया. पुलिस एफआईआर लिखाने से लेकर उनके अंतिम संस्कार तक में शामिल रहा. पुलिस अधिकारियों से भी अक्सर मामले को लेकर जानकारी लेता रहता था.
एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस को शुरू में इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल रहा था. न तो आसपास कोई सीसीटीवी थी. न ही घटना वाले दिन किसी के आने जाने के बारे में पता चल पा रहा था. घर में जबरन घुसने के सबूत नहीं थे. पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस को पहले जयकिशन पर शक नहीं हुआ था.
लेकिन, बाद में पुलिस को पता चला की बुजुर्ग यशोदम्मा की एक सोने की चेन और चार चूड़ियां गायब थीं. पुलिस ने अपने मुखबिरों के जरिए आसपास के इलाके में जौहरियों के यहां पता लगवाया तो पता लगा कि जयकिशन ने कुछ दिन पहले जेवर बेचे थे. उसने अपनी कुछ उधारी भी चुका दी थी. इस पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bengaluru, Crime News, KarnatakaFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 15:56 IST