CTET 2022 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) CTET 2022 की परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित करेगा. देशभर में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2022) विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर CBT मोड में आयोजित की जाएगी. बोर्ड उम्मीदवार के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण शामिल है. उम्मीदवार के लिए CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जल्द ही उपलब्ध होगा और उम्मीदवार इसे ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
पेपर I या II के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- है और पेपर I और II दोनों के लिए एससी/एसटी/डिफ के लिए ₹1200/- है. विकलांग व्यक्ति, पेपर I या पेपर II के लिए आवेदन शुल्क ₹500/- है और दोनों पेपर I और II के लिए ₹600/- है. उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए CTET की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ctet, CTET examFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 09:08 IST