हाइलाइट्सदिल्ली में पुलिस कांस्टेबल सत्येंद्र ने चेन स्नैचर को पकड़ा कांस्टेबल ने बाइक सवार को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा अपनी जान की परवाह न करते हुए भिड़ गए अपराधी से
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कांस्टेबल (Police constable) ने बहादुरी से एक चेन स्नैचर को पकड़ लिया, उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शाहबाद डेरी थाने को सूचना मिली थी कि बाइक सवार चेन स्नैचर ने महिला की चेन खींच ली है. इसके बाद कांस्टेबल सत्येंद्र मौके पर पहुंचा था. तभी उसने देखा कि अपने चेहरे पर रूमाल बांधे एक बाइक सवार उसके सामने से गुजर रहा है, लेकिन पुलिस को सामने देख कुछ डर भी रहा है. बस कांस्टेबल सत्येंद्र ने तुरंत उस बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि ऐसा करते हुए वे अपना संतुलन खो बैठे और उनकी बाइक उनसे छूट गई. लेकिन सत्येंद्र ने हिम्मत दिखाई और बाइक सवार को पकड़ ही लिया.
दिल्ली पुलिस के इस कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. लोगों ने उसे हीरो कहा है तो किसी ने बहादुर. दिल्ली पुलिस ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर लगेगा कि यह साउथ की किसी फिल्म का शूटिंग सीन है जो हकीकत में हो रहा है. दक्षिण भारत के सुपर स्टार्स की तरह ही कांस्टेबल सत्येंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपराधी को धर दबोचा.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, ऑस्ट्रेलिया में वांटेड 5 करोड़ के इनामी कातिल को किया गिरफ्तार
इस बार बढ़ी मच्छरों की पैदावार, काट भी रहे ज्यादा, NVBDCP ने बताई वजह
दिल्ली आबकारी फर्जीवाड़ा: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, ईडी की भी तैयारी, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं
बिना सलाह एंटीबायोटिक लेना हो रहा खतरनाक, लिवर में बढ़ रही ये परेशानी
महरौली हत्याकांड: पुलिस ने साकेत कोर्ट में दर्ज कराए आफताब और श्रद्धा के 2 दोस्तों के बयान
Delhi: AAP नेता संदीप भारद्वाज ने की आत्महत्या, पुलिस वजह तलाशने में जुटी
BJP का AAP पर बड़ा हमला, संदीप भारद्वाज की आत्महत्या को बताया मर्डर, लगाए गंभीर आरोप
गाजियाबाद, बुलंदशहर, खुर्जा से दिल्ली पहुंचना होगा आसान, बचेगा समय, यहां जानें योजना
गाजियाबाद में नहीं चलेगी ऑटो वालों की मनमानी, ट्रैफिक पुलिस ने नई व्यवस्था लागू की
हुजूर, फल और सलाद नहीं दिया गया; सत्येंद्र जैन की दलील पर तिहाड़ प्रशासन ने पूछा- व्रत के बारे में बताया था? राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर अपनी जान की परवाह किए बगैर शाहबाद डेरी थाने के कांस्टेबल सत्येंद्र ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया।
इस स्नैचर की गिरफ्तारी से 11 मामले सुलझाए गए।
विधिक कार्यवाही जारी है।@dcp_outernorth#HeroesOfDelhiPolice pic.twitter.com/PceBbYpdYQ
— Delhi Police (@DelhiPolice) November 24, 2022
आरोपी ने कबूली 11 चेन स्नैचिंग की घटनाएं
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में चेन स्नैचिंग की 11 वारदात करना कबूल कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी पूछताछ हो रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उससे अन्य मामलों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi police, Police constable, Viral videoFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 16:19 IST