प्रेसिडेंट्स एस्टेट में खुला आधुनिक आयुष केंद्र हुआ ये लोग ले सकेंगे लाभ
प्रेसिडेंट्स एस्टेट में खुला आधुनिक आयुष केंद्र हुआ ये लोग ले सकेंगे लाभ
आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि इस केन्द्र की स्वीकृति के स्तर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 7 वर्षों में प्रेसिडेंट्स एस्टेट के 1.6 लाख से अधिक निवासियों ने इस केंद्र का दौरा किया है. केंद्र द्वारा अब तक कुल 60 शोध पत्र प्रकाशित किए जा चुके हैं.
नई दिल्ली. राजधानी के प्रेसिडेंट्स एस्टेट में हाल ही में आधुनिक उन्नत आयुष सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है जो न केवल देश के राष्ट्रपति बल्कि राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों और प्रेसिडेंट्स एस्टेट के निवासियों की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करेगा. इससे पहले आयुष मंत्रालय और राष्ट्रपति सचिवालय की संयुक्त पहल के रूप में 25 जुलाई 2015 को प्रेजीडेंट्स एस्टेट में आयुष वेलनेस सेंटर (एडब्ल्यूसी) शुरू किया गया था. जिसमें आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी उपचार की सुविधा दी गई थी.
बता दें कि आयुष वेलनेस सेंटर के दौरान भी इस केन्द्र से बड़ी संख्या में रोगियों ने इलाज कराया. इस केंद्र ने रोगी शिक्षा कार्यशालाएं, स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम और ओपीडी तक मरीजों की पहुंच को आसान बनाया था. इसके अलावा कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई टेलीमेडिसिन सुविधाओं और ऑनलाइन योग कक्षाओं के माध्यम से भी लोगों की मदद की गई थी. हालांकि अब सम्पूर्ण आयुष केंद्र खुलने से यहां विभिन्न पैथियों का सम्पूर्ण इलाज मिल सकेगा.
आयुष चिकित्सा पद्धति का उपयोग सदियों से स्वास्थ्य देखभाल के लिए पारंपरिक रूप से किया जाता रहा है. इस बारे में आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि इस केन्द्र की स्वीकृति के स्तर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 7 वर्षों में प्रेसिडेंट्स एस्टेट के 1.6 लाख से अधिक निवासियों ने इस केंद्र का दौरा किया है. केंद्र द्वारा अब तक कुल 60 शोध पत्र प्रकाशित किए जा चुके हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अपनी बढ़ी हुई सुविधाओं के साथ, केंद्र निवासियों की अधिक समग्र तरीके से सेवा करने के लिए वचनबद्ध है.
बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने आयुष मंत्रालय की मदद से जुलाई 2015 में प्रेसिडेंट्स एस्टेट में एक ही छत के नीचे सभी प्रणालियों के साथ देश का पहला आयुष वेलनेस क्लिनिक (एडब्ल्यूसी) स्थापित किया था. उस समय प्रेसिडेंट्स एस्टेट में एक जीर्ण-शीर्ण इमारत का नवीनीकरण किया गया था और इसे एडब्ल्यूसी में परिवर्तित किया गया था. एडब्ल्यूसी में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी उपचार की सुविधाएं हैं. यह देश भर में विभिन्न सरकारी विभागों और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में ऐसे अनेक क्लीनिकों का प्रणेता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ayurvedic, Ayushman Bharat scheme, President, President of IndiaFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 18:21 IST