दिल्‍ली का हाहाकारी मौसम27 साल बाद दिसंबर में हुई इतनी बारिश

Delhi Record Breaking Rain: देश की राजधानी दिल्‍ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते नॉर्थवेस्‍ट इंडिया में बारिश हो रही है. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों पर भी इसका व्‍यापक प्रभाव पड़ा है.

दिल्‍ली का हाहाकारी मौसम27 साल बाद दिसंबर में हुई इतनी बारिश
नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में मौसम का तेवर तल्‍ख है. कुछ दिनों के अंतराल के बाद दोबारा से बारिश का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार देर रात से ही मैसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया था. शुक्रवार सुबह होते ही असली रंग में आ गया. दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. सफदरजंग, लोधी रोड और पालम के इलाकों में ठंड के मौसम में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. पिछले 27 सालों के बाद दिल्‍ली में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है. बता दें कि शुक्रवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. धूप न निकलने की वजह से मैक्सिमम और मिनिमम टेम्‍प्रेचर भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 123 सालों के इतिहास में यह पांचवां मौका है जब दिसंबर के महीने में इतनी बारिश हुई है. साल 1997 के बाद दिसंबर की ठंड में इतनी ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. साल 1923 में दिल्‍ली में दिसंबर के महीने में 77.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. पिछले तकरीबन सवा सौ साल के इतिहास में 1923 में दिसंबर के महीने में सबसे ज्‍यादा बारिश हुई थी. इसके बाद 1997 में 71.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इससे 30 साल पहले साल 1967 में दिसंबर के महीने में 69.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इससे भी पहले साल 1936 में इसी महीने में 68.1 MM बारिश हुई थी. अब 2024 में दिसंबर के महीने में अभी तक 42.8 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है. दिल्‍लीवालों अभी कुछ नहीं हुआ, आनेवाली है बड़ी आफत, घर से निकलना होगा मुश्किल, जरा सी चूक पर भुगतेंगे अंजाम प्रदूषण में सुधार लगातार बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्‍यूशन के लेवल में कमी दर्ज की गई है. इसे देखते हुए प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया गया है. वायु प्रदूषण के स्‍तर में कमी आने के बाद GRAP-3 को हटाने या उसे डाउनग्रेड करने का ऐलान किया गया है. इससे अब प्रतिबंधों से राहत मिल सकेगी. दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी गई और 24 घंटे का एवरेज एक्यूआई 324 रहा. IMD के पूर्वानुमानों के अनुसार, मौसम में बदलाव की वजह से आने वाले समय में पॉल्‍यूशन लेवल में और सुधार आने की संभावना है. GRAP-3 के तहत प्राइवेट सेक्‍टर में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया जाता है. इसके अलावा पांचवीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड तरीके में चलाना आवश्यक है. वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम? IMD ने वीकेंड में मौसम के मिजाज को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार और रविवार को भी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. उधर, हिमाचल और कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित 10 राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इससे ठंड और बढ़ेगी. अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है. Tags: Delhi news, Delhi Rain, Delhi weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 22:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed