Delhi Pollution: दिवाली से पहले दिल्‍ली की हवा हुई जहरीली खतरनाक स्‍तर तक पहुंचा प्रदूषण का स्‍तर

Delhi Air Pollution: CREA का कहना है कि 5 से 11 अक्तूबर के बीच हुई बारिश से दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से हल्की राहत मिली थी. उसके बाद से शहर की हवा तेजी से बिगड़ती चली गई और सर्दी आने से पहले हालात और खराब होते जा रहे हैं.

Delhi Pollution: दिवाली से पहले दिल्‍ली की हवा हुई जहरीली खतरनाक स्‍तर तक पहुंचा प्रदूषण का स्‍तर
हाइलाइट्सदिवाली से पहले दिल्‍ली में बिगड़ी हवा की सेहतमहानगर के कई इलाकों में सुबह छाया रहा धुंधवायु प्रदूषण और बिगड़ने की जताई गई है आशंका नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में तमाम प्रयासों के बावजूद हवा की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है. दिवाली महापर्व से ठीक एक दिन पहले दिल्‍ली में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है. सुबह-सुबह महानगर के कई इलाकों में धुंध छा गया. पटाखों के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी गई है, इसके बावजूद वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक हो गई है. प्रदूषण की वजह से खासकर बुजुर्गों, बच्‍चों और खांसी-दमे के शिकार लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत होने लगती है. इसके साथ ही वायु प्रदूषण के चलते अन्‍य बीमारियां भी लोगों को घेर लेती हैं. रविवार सुबह दिल्‍ली के कई इलाकों में धुंध छाया रहा. अक्षरधाम मंदिर भी धुंध की आगोश में समाया रहा. दिल्‍ली में हवा की गुणवत्‍ता ‘पूअर’ (स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खराब) कैटेगरी में पहुंच गया. शनिवार को भी दिल्‍ली में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब रही. इससे सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा. मौजूदा स्थिति को देखते हुए आने वाले समय में स्थिति के और भी बिगड़ने की आशंका है. प्रतिबंधों के बावजूद दिल्‍ली में पटाखों की खरीदारी हुई है, ऐसे में यदि आतिशबाजी हुई तो हालात और भी खराब हो सकते हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण से करीब 10 साल कम हो रही जिंदगी, चौंकाने वाली है यह रिपोर्ट  CREA की रिपोर्ट अक्तूबर और नवंबर में दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए खासतौर पर पराली का जलना जिम्‍मेदार होता है. ऊर्जा एवं स्वच्छ हवा अनुसंधान केंद्र (CREA) की एक शोध रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में उत्सर्जन नियंत्रण प्रौद्योगिकियों की कमी, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और मौजूदा समय में पराली जलाने की घटनाएं प्रमुख हैं. इन सब वजहों से राष्‍ट्रीय राजधानी की हवा जहरीली हो जाती है. CREA का कहना है कि 5 से 11 अक्तूबर के बीच हुई बारिश से दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से हल्की राहत मिली थी. उसके बाद से शहर की हवा तेजी से बिगड़ती चली गई और सर्दी आने से पहले हालात और खराब होते जा रहे हैं. रिपोर्ट में खतरनाक दावा शिकागों विश्वविद्यालय में ऊर्जा नीति संस्थान (ईपीआईसी) के मुताबिक, वायु प्रदूषण भारत में मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है. वायु प्रदूषण की वजह से भारत में लोगों की उम्र करीब 5 साल तक घट रही है. अगर वार्षिक औसत प्रदूषण का स्तर 5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होता है तो सबसे प्रदूषित राज्य दिल्ली में यह आंकड़ा 10 साल पहुंच सकता है. (इनपुट: ANI) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi news, Delhi pollutionFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 08:30 IST