पटाखों के दिवाली बिना मनाते थे हमारे पूर्वज - आलोचनाओं पर AAP सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दिया जवाब
पटाखों के दिवाली बिना मनाते थे हमारे पूर्वज - आलोचनाओं पर AAP सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दिया जवाब
Delhi Ban On Fire Cracker: पटाखों पर लगे प्रतिबंध की आलोचना होने पर दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमारे पूर्वज दीपावली के मौके पर पटाखे नहीं फोड़ते थे, उस समय पटाखों से दिवाली नहीं मनाई जाती थी.
हाइलाइट्सदीपावली के दौरान दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा दिया है.दिल्ली सरकार के इस फैसले का भाजपा कड़ा विरोध जता रही है.मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पर्यावरण को देखते हुए फैसला लिया गया है.
नई दिल्ली. दीपावली के मौके पर पटाखों के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ भाजपा दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध कर रही है और आरोप लगा रही है. वहीं राज्य सरकार पर्यावरण का हवाला दे रही है. इस बीच पटाखों पर लगे प्रतिबंध की आलोचना होने पर दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमारे पूर्वज दीपावली के मौके पर पटाखे नहीं फोड़ते थे, उस समय पटाखों से दिवाली नहीं मनाई जाती थी.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता मानव जीवन को बचाना है और पटाखों पर राजनीति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. राय ने यहां पत्रकारों से कहा कि हर साल दिवाली के आसपास प्रदूषण बढ़ता है. इसका मुख्य कारण पटाखों को जलाना है. पटाखों से निकलने वाला धुआं खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने अगले साल एक जनवरी तक सब तरह के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. दिवाली पर भी यह रोक जारी रहेगी. पिछले दो साल से पटाखों पर प्रतिबंध रहा है. राय ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता जीवन बचाना है. पटाखों को लेकर राजनीति में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है. कुछ लोगों ने इस मुद्दे को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया. मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद बहस की कोई गुंजाइश नहीं है.’
शीर्ष अदालत ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी की उस याचिका को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया था जिसमें दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी. भाजपा नेताओं ने पहले पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को ‘हिंदू विरोधी’ करार दिया था.राय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लग सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi, Gopal RaiFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 21:19 IST