संजय सिंह को जेल भ‍िजवाने वाले द‍िनेश अरोड़ा को बड़ी राहत ED को निर्देश

Delhi Liquor Scam: द‍िल्‍ली लिकर स्‍कैम में आरोपी से सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा को राउज एवेन्‍यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने द‍िनेश अरोड़ा के ख‍िलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को सस्‍पेंड करने का आदेश दिया है.

संजय सिंह को जेल भ‍िजवाने वाले द‍िनेश अरोड़ा को बड़ी राहत ED को निर्देश
द‍िल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई करते हुए राऊज एवेन्‍यू कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने सरकारी गवाह बने द‍िनेश अरोड़ा के ख‍िलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को सस्‍पेंड करने का निर्देश दिया है. द‍िनेश अरोड़ा की गवाही पर ही मनीष सिसोद‍िया और संजय सिंह को जेल जाना पड़ा था. ईडी ने ही द‍िनेश अरोड़ा के ख‍िलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी क‍िया था. कोर्ट ने ED से कहा कि दिनेश अरोड़ा को बिजनेस के सिलसिले में 21 से 30 दिसंबर तक इटली और लंदन जाना है. तब तक के ल‍िए लुक आउट नोट‍िस को सस्‍पेंड क‍िया जाए. कोर्ट ने कहा कि दिनेश अरोड़ा को पहले ही ED और CBI दोनों केस में जमानत दी जा चुकी है. ऐसे में जमानत तभी दी गई थी, जब उनके भागने का खतरा नहीं था. इसल‍िए अब लुक आउट सर्कुलर सस्‍पेंड न करने की कोई वजह नजर नहीं आती. कौन हैं द‍िनेश अरोड़ा ‘राधा इंडस्ट्रीज’ के डायरेक्‍टर द‍िनेश अरोड़ा को शुरू में द‍िल्‍ली शराब घोटाले में आरोपी बनाया गया था. एफआईआर में उनका भी नाम था. उन्‍हें मनीष सिसोदिया का ‘करीबी सहयोगी’ बताया गया है. लेकिन अभी वे जमानत पर बाहर हैं. बाद में द‍िनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन गए और मनीष सिसोद‍िया और संजय सिंह के ख‍िलाफ आरोप लगाए. ज‍िसकी वजह से उन्‍हें जेल जाना पड़ा. क‍िस तरह के आरोप ईडी का आरोप है कि दिनेश अरोड़ा की मदद से मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने शराब कारोबारियों से पैसे लिए और उनका इस्तेमाल चुनावों में किया. आरोप ये भी था क‍ि दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह के घर पर दो करोड़ रुपये दिए थे. द‍िनेश अरोड़ा ने कोर्ट में ईडी के इस दावे की पुष्टि की, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की ग‍िरफ्तारी की गई. Tags: Delhi AAP, Delhi liquor scam, Manish sisodia case, Sanjay singhFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 21:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed