प्रवेश वर्मा से रखवाया प्रस्‍ताव फ‍िरद‍िल्‍ली में राजस्‍थान-एमपी वाला खेल

दिल्ली में प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता का नाम प्रस्तावित कर सीएम पद की रेस खत्म की. ठीक उसी तरह से जैसे राजस्थान में वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह ने डॉ. मोहन यादव और गुजरात में विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल का नाम प्रस्तावित किया था. बीजेपी की यही रणनीत‍ि हर जगह काम करती दिख रही है.

प्रवेश वर्मा से रखवाया प्रस्‍ताव फ‍िरद‍िल्‍ली में राजस्‍थान-एमपी वाला खेल