कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा 145 दिन बाद आए 20 हजार से ज्यादा नए केस 38 की मौत

Covid-19: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2575 और मरीज़ मिले और 10 संक्रमितों की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 386 नए मामले आए हैं

कोरोना संक्रमण में भारी इजाफा 145 दिन बाद आए 20 हजार से ज्यादा नए केस 38 की मौत
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से भारी इज़ाफा देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में 20139 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 38 मरीजों की मौत हो गई. बुधवार से तुलना की जाए तो एक दिन में नए मरीजों की संख्या में करीब 20 फीसदी का इज़ाफा हुआ है. देश में करीब 145 दिन बाद 20 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं.  देशभर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 36 हज़ार के पार पहुंच गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 5.1% हो गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 16,482 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2575 और मरीज़ मिले और 10 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80,10,223 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 1,48,001 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 2435 मामले मिले थे और 13 लोगों की कोविड के कारण मौत हो गई थी. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 383 नए संक्रमित मिले. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 386 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,57,290 हो गई है.  राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं की गई। ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CoronavirusFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 09:46 IST