रंगदारी केस में 217 करोड़ चुकाने की पेशकश सुकेश के पास इतने पैसे आए कहां से
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ के एक्सटॉर्शन केस में शिकायतकर्ता अदिति सिंह को 217 करोड़ रुपये चुकाने की पेशकश की है. ऐसे में सवाल उठता है कि मामूली सा कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव रहे सुकेश के पास इतनी बड़ी रकम आई कहां से? आइए, विस्तार से समझते हैं सुकेश की काली कमाई की कहानी...