पंजाब: फिर विवादों में सांसद सिमरनजीत सिंह मान अब गोल्डन टेंपल से भगत सिंह की तस्वीर हटाने की मांग
पंजाब: फिर विवादों में सांसद सिमरनजीत सिंह मान अब गोल्डन टेंपल से भगत सिंह की तस्वीर हटाने की मांग
शहीद भगत सिंह को आतंकवादी बताने के बाद अब सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व वाली शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने गोल्डन टेंपल के केंद्रीय सिख संग्रहालय से उनकी तस्वीर हटाने की मांग की है. अपनी मांग में शिअद (ए) ने कहा है कि भगत सिंह खुद को नास्तिक मानते थे, इसलिए उनकी तस्वीर संग्रहालय से हटाई जानी चाहिए.
हाइलाइट्सशिअद (ए) ने कहा कि भगत सिंह खुद को नास्तिक मानते हैं, इसलिए उनकी तस्वीर संग्रहालय से हटाई जानी चाहिए. सिमरनजीत सिंह मान ने अपने नाना द्वारा जनरल डायर को सिरोपा सौंपने को भी जायज ठहराया था. सिमरनजीत सिंह मान भगत सिंह को पहले भी बता चुके हैं आतंकवादी.
(एस. सिंह)
चंडीगढ़. शहीद भगत सिंह को आतंकवादी बताने के बाद अब सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व वाली शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने गोल्डन टेंपल के केंद्रीय सिख संग्रहालय से उनकी तस्वीर हटाने की मांग की है. सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह मान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि भगत सिंह खुद को नास्तिक मानते थे, इसलिए उनकी तस्वीर संग्रहालय से हटाई जानी चाहिए. सांसद बनने के बाद से ही सिमरनजीत सिंह मान के बयान एक के बाद एक विवादों के घेरे में है.
अकाली दल (अमृतसर) के सुप्रीमो सिमरनजीत सिंह मान ने महान क्रांतिकारी भगत सिंह को आतंकवादी बताने के बाद सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद दिल्ली भाजपा के एक नेता ने मान के खिलाफ शिकायत दर्ज की. शिकायत में कहा गया कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की कथित तौर पर एक आतंकवादी से तुलना की गई है.
मान अपने शब्दों पर अभी भी कायम
मान ने कहा था कि वह अपने शब्दों पर अभी भी कायम हैं और वह माफी नहीं मांगेंगे. लेकिन जब मामला तूल पकड़ लिया तो मान ने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और दिल्ली में ही काउंटर एफआईआर दर्ज कराई.
जनरल डायर को लेकर कही थी यह बात
उन्होंने अपने नाना द्वारा जनरल डायर को सिरोपा सौंपने को भी जायज ठहराया था. उन्होंने कहा था कि उनके नाना ने जनरल डायर को शांत करने के लिए ऐसा किया था. चूंकि वह हरमंदिर साहिब पर हमला करना चाहता था. उनके नाना ने उस समय सिखों के हितों की रक्षा की थी. गौरतलब है कि करनाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिमरनजीत सिंह मान से जब पूछा गया था कि उन्होंने अतीत में भगत सिंह को एक “आतंकवादी” के रूप में क्यों संदर्भित किया. जब कि वह एक महान शहीद हैं? तो मान ने कहा था कि क्या लोगों को मार देना और पार्लियामेंट में बम फेंकना शराफत की बात है? जब उनसे कहा गया कि भगत सिंह आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े थे तो उन्होंने कहा कि यह आपकी सोच है. उन्होंने कहा कि कुछ भी हों वे आतंकवादी तो हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Punjab, Punjab politicsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 17:35 IST