पंजाब की सरकारी बसों पर से नहीं हटेंगी भिंडरावाले की तस्वीरें वापस लिया गया आदेश
पंजाब की सरकारी बसों पर से नहीं हटेंगी भिंडरावाले की तस्वीरें वापस लिया गया आदेश
पंजाब की सरकारी बसों पर से जरनैल सिंह भिंडरावाले और जगतार सिंह हवारा की तस्वीरों को हटाए जाने का सरकार ने आदेश जारी किया था. इसका विरोध हो रहा था. सिख समूहों ने मंगलवार तक आदेश वापस नहीं लेने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी थी. अब ये आदेश वापस ले लिया गया है. भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है.
(एस. सिंह)
चंडीगढ़: पंजाब की सरकारी बसों पर लगी जरनैल सिंह भिंडरावाले और जगतार सिंह हवारा की तस्वीरों को अब नहीं हटाया जाएगा. सरकार ने इन दोनों की तस्वीरों को बसों से हटाने के लिए आदेश जारी किया था. सिख संगत की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद अब सरकार ने 1 जुलाई को जारी किया गया अपना आदेश वापिस ले लिया है. उधर, भाजपा ने सरकार के आदेश वापस लेने की कड़ी निंदा की है और आरोप लगाया है कि भगवंत मान सरकार ने खालिस्तानी समर्थकों के आगे घुटने टेक दिए हैं.
सिख समूहों ने दिया था अल्टिमेटम
सिख समूहों ने पिछले सप्ताह के सरकारी आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. मंगलवार तक आदेश वापस नहीं लेने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी थी. बीते सोमवार को बठिंडा अंचल के पीआरटीसी महाप्रबंधक ने एक लिखित आदेश में कहा था कि परिवहन निगम ने अपना 1 जुलाई का आदेश वापस ले लिया है और विरोध करने वाले दलों को इसकी जानकारी दी है.
दल खालसा के प्रवक्ता परमजीत सिंह मंड ने दावा किया है कि उन्हें भटिंडा से पीआरटीसी की ओर से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि आदेश को वापस ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि पत्र में स्वीकार किया गया है कि भिंडरावाले और हवारा की तस्वीरें हटाने के आदेश से कुछ सिख संगठनों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
एसजीपीसी ने किया था विरोध
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब पंजाब के विभिन्न हिस्सों में दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे नजर आ रहे हैं. पुलिस कई मामलों में कार्रवाई कर रही है. 1 जुलाई को सरकार के आदेशों के बाद पुलिस ने बसों पर लगी जरनैल सिंह भिंडरावाले और जगतार सिंह हवारा की तस्वीरें हटानी शुरू कर दी थीं. इसका एसजीपीसी के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने ट्वीट करके कड़ा विरोध किया था. उसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया.
भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना
पंजाब सरकार के सरकारी बसों पर से भिंडरावाले और हवारा की तस्वीर हटाने का फैसला वापस लेने पर भाजपा ने विरोध जताया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार खलिस्तानियों और आतंकियों के आगे झुक गई है. यह पंजाब के भाईचारे के लिए एक बड़ा खतरा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Punjab, SikhFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 11:26 IST