लाइनवा गड़बड़ कीमैन के बताने पर भी दौड़ाई ट्रेन गोंड़ा रेल हादसे में खुलासा

Gonda Train Accident: गोंड़ा जंक्शन के पास चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है. वायरल ऑडियो के मुताबिक हादसे के आधे घंटे पहले की-मैन से जेई को फोन मिलाया था और पटरी पर गड़बड़ होने की जानकारी दी थी. लेकिन उसकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हालांकि, न्यूज़18 वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

लाइनवा गड़बड़ कीमैन के बताने पर भी दौड़ाई ट्रेन गोंड़ा रेल हादसे में खुलासा
गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंड़ा जंक्शन के पास चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हुआ था. इसकी असल वजह जांच के बाद सामने आ पाएगी. इसी बीच दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें ट्रैक पर गड़बड़ होने की बात सामने आयी है. हालांकि, न्यूज़18 वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. वायरल ऑडियो के मुताबिक हादसे के आधे घंटे पहले की-मैन से जेई को फोन मिलाया था और पटरी पर गड़बड़ होने की जानकारी दी थी. लेकिन उसकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इससे पहले भी उसने पटरी पर बकलिंग होने की बात कही थी. इस वायरल ऑडियो के संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने डीआरएम के एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर सफाई दी है. जिसमें कहा गया कि रेल प्रशासन वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. रेलवे की जांच टीम के मुताबिक अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. वायरल ऑडियो में क्या हुई बात ऑडियो-1 जेई- हेल्लो..हां आसने की-मैन- कह रहे हैं कि मिलनवा पर लाइनवा कुछ गड़बड़ लगति बाय.. जेई- मिलनवा पर… की-मैन- हां…मिलान पर वेल्डिंग से पच्छू.. जेई- बताए थे ना इंचार्ज को. हम देखे थे एक दिन जाकर गड़बड़ तो हैय है… की-मैन- बहुत गड़बड़ लागत है लाइन. वेल्डिंग के पच्छू है, वेल्डिंग से स्लीपर तक बहुत टेढ़ी-मेढ़ी हो गई है. जेई- वेल्डिंग स्लीपर पर नई ना है. जेई- आगे का फिटिंग- विटिंग देख लो, सब सही है ना. की-मैन- हां.. सब ठोंक कर आए हैं. जेई- बढ़िया से तार वार लगाकर बाहर एकदम चकाचक कर देना. की-मैन- हां सब टाइट कर दिये हैं. जेई- भले इधर न करो, लेकिन उस एरिया में जहां लग रहा है, उस एरिया में जाकर एकदम बढ़िया से ठोंक देना. लाइवन-वाइनर के साथ. ऑडियो-2 की-मैन- ओर पर काॉशन लगा है कि नहीं 38/5 में.. जेई- कॉशन लगा है? की-मैन- पूछत हैं आपसे… कॉशन लगा है कि नहीं.. जेई- कॉशन लगने वाला है. की-मैन- बहुत डेंजर इस समय हो गया है. जेई- कॉशन लगने वाला है.. आईएमआर. की-मैन- हां तो बहुत डेंजर हो गया है, बकलिंग (मुड़ने) की संभावना वा जेई- क्या बताएं अब.. की-मैन- सर, बहुत डेंजर हो गया है, वो दिनवा सुबह आप देखे तभी से बहुत डेंजर लग रहा है. कहीं पहिया उतरले के संभावना ना हो जाए. कोई ठिकाना है. जेई- अभी इंचार्ज फुल प्लेट करके आए हैं. कॉशन लग रहा है. की-मैन- हां…कॉशन लगवा दीजिए. कोई बात हो जाएगी तो दिक्कत होगी. जेई- कॉशन लग रहा है. बोर्ड वोर्ड शिफ्ट होने वाला है. 30 किमी. प्रतिघंटा स्पीड लगने वाला है. की-मैन- ठीक है. जेई- 30 का लगेगा कॉशन. की-मैन- ठीक है. यह भी पढ़ेंः Gonda Train Accident: ‘खड़-खड़ की आवाज आई और फिर…’ गोंडा में कैसे हुआ रेल हादसा? पता चल गई वजह रेलवे अधिकारियों ने दोनों वायरल ऑडियो की पुष्टि करने से साफ इनकार किया है. बता दें कि गोंडा – 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में रेल हादसे को लेकर पांच सदस्यों की टीम ने घटना स्थल की जांच की है. इसमें रेलवे संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, लखनऊ मंडल के अपर मंडल प्रबंधक राजीव कुमार, शाखा अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच में आसपास के लोगों, अधिकारियों सहित कर्मचारियों के किया बयान दर्ज किये गए हैं. प्रारंभिक जांच के मुताबिक रेल कर्मचारियों की लापरवाही से हादसा हुआ है. रेलवे की 5 सदस्यीय टीम ने ट्रैक की मरम्मत में लापरवाही और पटरी का ठीक से ना कसा होना हादसे का कारण बताया है. ट्रैक में इमीडिएट रिमूवल डिफेक्ट मशीन से जांच के दौरान डिफेक्ट निकला था, लेकिन रेलवे ट्रैक का कर्मचारियों ने प्रोटेक्शन नहीं किया था. कॉशन हादसे से पहले 2:30 बजे जारी किया गया था. रेलवे विभाग द्वारा जारी किया गया कॉशन लोको पायलट तक नहीं पहुंचा था. प्रारंभिक जांच में गोंडा रेलवे के 6 अधिकारियों, कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए. Tags: Gonda news, Train accident, UP newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed