पाकिस्तान की सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में आया बच्चा BSF ने दिखाई दरियादिली पाक रेंजर्स को लौटाया
पाकिस्तान की सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में आया बच्चा BSF ने दिखाई दरियादिली पाक रेंजर्स को लौटाया
बीएसएफ ने अपने बयान में बच्चा कुछ भी नहीं बता पा रहा था और उसे बीएसएफ के सुरक्षित संरक्षण में रखा गया. चूंकि यह अनजाने में भटककर आ जाने का मामला था, इसलिए बीएसएफ ने पाक रेंजर्स से संपर्क किया.
चंडीगढ़: पाकिस्तान (Pakistan News) से भारतीय सीमा में घुसपैठ की हमेशा ही खबरे आती रहती है. भारतीय सीमा पर सुरक्षा बल मुस्तैदी से अपनी नजर बनाए रखते हैं ताकि अगर कोई भी आतंकी सीमा पार करने की कोशिश करे तो उसके मंसूबों को नाकाम किया जा सके. इस बीच शनिवार को एक मासूम बच्चा भारतीय सीमा में घुस आया, जिसके बात बीएसएफ के जवान हरकत में आए और उसके पकड़ लिया गया.
हालांकि इस बच्चे को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया. घटना की जानकारी देते हुए बीएसएफ ने शनिवार को कहा कि पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक बच्चा पाकिस्तान की सीमा को पार करके भारतीय सीमा में घुस आया. सुरक्षा बलों ने बताया कि बच्चे की उम्र 3 साल थी.
पिता की मौजूदगी में पाक रेंजर्स को लौटाया
बयान में कहा गया है, ‘‘बच्चा कुछ भी नहीं बता पा रहा था और उसे बीएसएफ के सुरक्षित संरक्षण में रखा गया. बच्चा रो रहा था और पापा-पापा कह रहा था. चूंकि यह अनजाने में भटककर आ जाने का मामला था, इसलिए बीएसएफ ने पाक रेंजर्स से संपर्क किया और गया और तुरंत फ्लैग मीटिंग करने की बात कही गई’’ बाद में इसकी सूचना बच्चे के पिता को दी गई. पिता की मौजूदगी में बच्चे को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया.
बीएसएफ ने कहा कि इस बच्चे को सद्भावना एवं मानवीय आधार पर पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया गया. उसने कहा, ‘‘ बीएसएफ अनजाने में भटककर आ जाने वालों के साथ हमेशा मानवीय रुख अपनाता है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BSF, India pakistan, Punjab newsFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 17:06 IST