पाकिस्तानी और रूसी सॉफ्टवेयर से रेल टिकट की कालाबाजारी RPF ने 6 दलालों को दबोचा

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी और रूसी सॉफ्टवेयर के जरिए आईआरसीटीसी के 24 यूजर्स की आईडी को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रकार एक बार में 144 सीटों की बुकिंग की जा सकती है. आम यात्री जब तक रिजर्वेशन फॉर्म भरता है और बैंक से भुगतान की प्रक्रिया पूरी करता है तब तक इन ताकतवर विदेशी सॉफ्टवेयरों की मदद से दलाल आईआरसीटीसी वेबसाइट पर ट्रेन में खाली दिखा रहीं सीटें बुक कर लेते हैं.

पाकिस्तानी और रूसी सॉफ्टवेयर से रेल टिकट की कालाबाजारी RPF ने  6 दलालों को दबोचा
हाइलाइट्सइन सॉफ्टवेयरों से IRCTC साइट में लॉगइन के लिए कैप्चा की जरूरत नहीं पड़तीपाकिस्तान और रूस के सॉफ्टवेयर से एक साथ IRCTC की 24 IDs का इस्तेमाल इन साॅफ्टवेयरों की मदद से दलाल एक बार में 144 सीटों की बुकिंग कर सकते हैं मुंबईः भारत में बैठे दलाल पाकिस्तानी और रूसी सॉफ्टवेयरों की मदद से रेल टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं. ये विदेशी सॉफ्टवेयर को किराये पर चलाते हैं, इसके एवज में डेवलपर्स को सालाना लाखों का भुगतान क्रिप्टोकरंसी में करते हैं. विदेशी सॉफ्टवेयर इतने ताकतवर होते हैं कि आईआरसीटीसी वेबसाइट की सिक्योरिटी को चंद सेकेंड में तोड़कर कन्फर्म टिकट बुक कर लेते हैं. वहीं, रेलवे की टिकट बुकिंग साइट पर विजिट करने वाले आम आदमी को वेटिंग टिकट से संतोष करना पड़ता है. रेलवे सुरक्षा बल ने अभियान चलाकर 8 मई, 2022 को राजकोट के मन्नान बाघेला को टिकट की कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद कन्हैया गिरी को 17 जुलाई, 2022 को मुंबई से गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से कोविड एक्स, एएनएमएस बैंक, ब्लैक टाइगर नामक अवैध सॉफ्टवेयर बरामद किए गए थे. आरपीएफ ने देश भर के अलग अलग शहरों से पाकिस्तानी और रूसी साॅफटवेयरों की मदद से रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले 6 दलालों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ ने 2019 से लेकर जुलाई 2022 तक 375 अवैध सॉफ्टवेयर बंद कराए हैं, लेकिन कन्फर्म टिकटों की भारी मांग के चलते मार्केट में फिर नए सॉफ्टवेयर आ जाते हैं. एक साथ 144 बर्थ की बुकिंग रेलवे के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी और रूसी सॉफ्टवेयर के जरिए आईआरसीटीसी के 24 यूजर्स की आईडी को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रकार एक बार में 144 सीटों की बुकिंग की जा सकती है. आम यात्री जब तक रिजर्वेशन फॉर्म भरता है और बैंक से भुगतान की प्रक्रिया पूरी करता है तब तक इन ताकतवर विदेशी सॉफ्टवेयरों की मदद से दलाल आईआरसीटीसी वेबसाइट पर ट्रेन में खाली दिखा रहीं सीटें बुक कर लेते हैं. लॉगइन के लिए कैप्चा की जरूरत नहीं इन सॉफ्टवेयरों से आईआरसीटीसी वेबसाइट में लॉगइन करने के लिए कैप्चा डालने की जरूरत नहीं होती. डायरेक्ट लॉगइन हो जाता है. इसके बाद पहले से भरे रिजर्वेशन फॉर्म में यात्रियों के नाम, पता, ट्रेन नंबर, तारीख, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को जमा कर देता है. बैंक से भुगतान करने पर ओटीपी मोबाइल पर आता है, लेकिन विदेशी सॉफ्टवेयर इस ओटीपी को डायरेक्ट रीड कर लेते हैं. इससे दलाल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया तेजी से पूरी कर लेते हैं. प्रति माह 10 हजार किराया सूत्रों की मानें तो 24 यूजर आईडी वाले पाकिस्तानी और रूसी सॉफ्टवेयरों का प्रतिमाह किराया 10 हजार रुपये होता है. हर माह सॉफ्टवेयर किराए का पैसा क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से भेजा जाता है. सालाना सॉफ्टवेयर लेने पर डेवलपर्स छूट भी देते हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पाकिस्तानी और रूसी साॅफ्टवेयर डेवलवपर्स आईआरसीटीसी वेसाइइट से जुड़े शॉर्टकट्स दलालों को सिखाए जाते हैं. क्या कहता है रेल मंत्रालय इस बारे में रेल मंत्रालय का कहना है कि आईआरसीटीसी (IRCTC), आरपीएफ (Railway Protection Force) और क्रिस (Centre for Railway Information Systems) संयुक्त रूप से अवैध सॉफ्टवेयर से टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. बीते सात साल में 37 लाख से अधिक संदिग्ध निजी यूजर आईडी को बंद किया गया है. प्रतिदिन होने वाली टिकट बुकिंग की निगरानी भी की जाती है. एक नजर भारतीय रेल से जुड़े आंकड़ों पर भारतीय रेलवे की ट्रेनों में प्रतिदिन 16 लाख से अधिक आरक्षित बर्थ की बुकिंग होती है. आईआरसीटीसी में 10 करोड़ यूजर आईडी पंजीकृत हैं, इनमें 7.50 करोड़ एक्टिव हैं. करीब 5 करोड़ लोग हर रोज आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट करते हैं, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हर मिनट 25 हजार से अधिक टिकट बुक किए जा सकते हैं. टिकट बुकिंग से प्रतिदिन 10 करोड़ रुपये का लेन.देन होता है, देश में 13 हजार यात्री ट्रेनें रोज चलती हैं, जिनमें 2.30 करोड़ यात्री सफर करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Railway news, Indian Railways, IrctcFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 14:33 IST