गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका 10 बार के विधायक मोहन राठवा हुए बीजेपी में शामिल
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका 10 बार के विधायक मोहन राठवा हुए बीजेपी में शामिल
Gujarat Assembly Election News: मोहन सिंह राठवा गुजरात के प्रमुख आदिवासी नेताओं में शुमार किए जाते हैं. वह दस बार विधानसभा के सदस्य चुने गए और वर्तमान में मध्य गुजरात के छोटा उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने मंगलवार को ही अपना त्यागपत्र कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को भेजा थी, जिसके बाद से ही अटकलें थीं कि वह बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
अहमदाबाद. गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 10 बार के विधायक मोहन सिंह राठवा ने मंगलवार को पार्टी की सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है.
राठवा ने मंगलवार को ही अपना त्यागपत्र कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को भेजा थी, जिसके बाद से ही अटकलें थीं कि वह बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
मोहन सिंह राठवा राज्य के प्रमुख आदिवासी नेताओं में शुमार किए जाते हैं. वह दस बार विधानसभा के सदस्य चुने गए और वर्तमान में मध्य गुजरात के छोटा उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुलाकात राठवा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मांगेंगे. हालांकि, उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि छोटा उदयपुर विधानसभा सीट से उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया जाए. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य नारन राठवा ने भी कथित तौर पर अपने बेटे के लिए इसी सीट से टिकट मांगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly elections, Gujarat BJP, Gujarat Congress, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 19:57 IST