बेंगलुरु: ऑफिस में घुसा पानी तो कॉफी शॉप में ही जोड़ लिया डेस्कटॉप कंप्यूटर फोटो वायरल

Bengaluru Rain: ऑफिस में पानी घुस जाने के चलते एक शख्स अपना डेस्क टॉप कंप्यूटर लेकर कॉफी शॉप पर पहुंच गया. और तो और उसने यहां घंटों बैठ कर काम भी किया.

बेंगलुरु: ऑफिस में घुसा पानी तो कॉफी शॉप में ही जोड़ लिया डेस्कटॉप कंप्यूटर फोटो वायरल
बेंगलुरु. पिछले दिनों बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते हर तरफ तबाही मच गई. आईटी ऑफिस से लेकर फॉश इलाके के आलीशान घर… हर जगह पानी घुस गया. घरों में पानी भर जाने से लोगों ने बचाव के लिए होटल का रुख कर लिया. हजारों की संख्या में लोग ऑफिस भी नहीं पहुंच सके. जबकि कई लोगों को घर से ही काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बेंगलुरु में अचानक आई इस बाढ़ की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई. लेकिन अब इस आपदा से जुड़ी एक और तस्वीर सामने आई है. दरअसर ऑफिस में पानी घुस जाने के चलते एक शख्स अपना डेस्क टॉप कंप्यूटर लेकर कॉफी शॉप पर पहुंच गया. और तो और उसने यहां घंटों बैठ कर काम भी किया. एक ट्विटर यूजर संकेत साहू ने दावा किया है कि बारिश के दौरान एक कंपनी के कुछ स्टाफ बेंगलुरु के थर्ड वेव कॉफी शॉप से काम कर रहे थे. खास बात ये है कि सारे लोग अपने पूरे डेस्क टॉप के साथ बैठे थे. ये तस्वीर 7 सितंबर को शेयर की गई थी. I just saw a group working from the Third Wave Coffee with “a full-fledged desktop setup” because their offices are flooded @peakbengaluru pic.twitter.com/35ooB1TOqU — Sanket Sahu (@sanketsahu) September 7, 2022 हालांकि कई लोग इस तस्वीर पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है क्या वो व्यक्ति अपने डेस्कटॉप और सीपीयू को कॉफी शॉप में ले गया था? वहां जाने के बजाय उसने घर से काम क्यों नहीं किया? #WATCH | Karnataka: Locals in Bengaluru continue to bear the brunt of severe waterlogging as water is yet to recede from roads & bylanes after yesterday’s downpour pic.twitter.com/luIBbOHHwe — ANI (@ANI) September 6, 2022 इतना ही नहीं आईटी कंपनी में काम करने वाले कई लोग ट्रैक्टर में बैठकर ऑफिस पहुंचे. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हुए. कई लोगों ने कहा कि ट्रैक्टर वालों ने उनसे50-50 रुपये का किराया लिया. बाढ़ के पानी में सिलिकॉन सिटी की सबसे एक्सक्लूसिव गेटेड कम्यूनिटी एप्सिलॉन भी पानी में डूब गई. एप्सिलॉन में देश के दिग्गज अरबपतियों के कुछ उभरते हुए अरबपतियों के विला हैं. यहां कोई भी विला 10 करोड़ से कम का नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bengaluru Rain, Social ViralFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 11:23 IST