भेड़िया कम थे क्या अब सियारों का यूपी के इस जिले में आतंक लगातार कर रहे हमला

jackals Terror in Bareilly: जिस तरह बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचाया हुआ है, उसी तरह बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के कई गांवों में सियारों का खौफ बढ़ रहा है. इसमें जसाईनगर गौटिया, बिजौरिया, भुता क्षेत्र के गांव गल्थुआ, मेवा पट्टी और फतेहगंज पूर्वी इलाके शामिल हैं. अब तक सियारों के हमले में इन गांवों के 10 लोग घायल हो चुके हैं.

भेड़िया कम थे क्या अब सियारों का यूपी के इस जिले में आतंक लगातार कर रहे हमला
बरेली/विकल्प कुदेशिया: जिस तरह बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचाया हुआ है, उसी तरह बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के कई गांवों में सियारों का खौफ बढ़ रहा है. इसमें जसाईनगर गौटिया, बिजौरिया, भुता क्षेत्र के गांव गल्थुआ, मेवा पट्टी और फतेहगंज पूर्वी इलाके शामिल हैं. अब तक सियारों के हमले में इन गांवों के 10 लोग घायल हो चुके हैं, जिससे वन विभाग ने इलाके में कांबिंग शुरू कर दी है. बहेड़ी में सियारों द्वारा इंसानों पर हमले के कई मामले सामने आए हैं. इनमें जसाईनगर, गौटिया, बिजौरिया और भुता क्षेत्र के गल्थुआ, मेवा पट्टी और फतेहगंज पूर्वी के गांव शामिल हैं. शुक्रवार को जसाईनगर और बिजौरिया गांव में सियारों ने कई ग्रामीणों पर हमला किया. खेत में गन्ना छील रहे सचिन सिंह और घास काट रही श्यामकली व महारानी गंभीर रूप से घायल हो गईं. इससे पहले, मंगलवार को भुता के गल्थुआ और फरीदपुर गांव में तीन अन्य ग्रामीणों पर सियार ने हमला किया था. इसमें गल्थुआ के शगुन सिंह, देशांत सिंह और मेवा पट्टी के अंकेश घायल हुए थे. मंसूरगंज गांव में भी एक दंपती सियार के हमले में घायल हुआ. वन विभाग ने पहले कन्न बिज्जू द्वारा हमला करने का दावा किया था, लेकिन अब सियारों के हमले की पुष्टि की है. वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी डीएफओ दीक्षा भंडारी ने सियारों के हमले से बचने के लिए ग्रामीणों को एडवाइजरी जारी की है. इसमें रात में अकेले खेतों में न जाने की सलाह दी गई है. बढ़ी सियारों की संख्या 2022 में वन विभाग द्वारा की गई गणना के अनुसार, बरेली में 1400 से ज्यादा सियार पाए गए थे. मीरगंज तहसील में 392 नर, 205 मादा और 35 बच्चे, नवाबगंज में 101 सियार, बहेड़ी में 50, आंवला में 37 और बरेली तहसील में 355 नर, 195 मादा और 30 बच्चे पाए गए थे. यह गणना 9 मई से 29 मई 2022 के बीच की गई थी, और अनुमान है कि पिछले दो वर्षों में सियारों की संख्या और बढ़ गई होगी. ये है एडवाइजरी के मुख्य बिंदु 1- रात में अकेले बाहर न निकलें और टॉर्च व डंडा साथ रखें. 2- घर के आसपास रात में पर्याप्त रोशनी रखें. 3- बुजुर्गों और बच्चों को अकेले घर से बाहर न निकलने दें. 4- वीरान स्थानों पर अकेले न जाएं, और खेतों में समूह बनाकर काम करें. 5- कोई वन्यजीव दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें. 6- किसी भी जानवर को उकसाने की कोशिश न करें. 7- सियार पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो प्रकृति के सफाई तंत्र को बनाए रखते हैं. Tags: Bareilly latest news, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed