घाघरा नदी में फंसे 115 लोगों का सफल रेस्क्यू 14 घंटे बाद ली राहत की सांस
घाघरा नदी में फंसे 115 लोगों का सफल रेस्क्यू 14 घंटे बाद ली राहत की सांस
Bahraich Latest News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में घाघरा नदी के दूसरी तरफ 115 लोग फंस गये थे. एनडीआरएफ समेत प्रशासन की टीमों सभी 115 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. बताया जा रहा है कि रात के वक्त अचानक नदी का जल स्तर बढ़ जाने की वजह से लोग फंस गये थे.
बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच से बड़ी खबर है. यहां घाघरा नदी की दूसरी तरफ फंसे 115 लोगों को जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर लिया. सभी लोगों को 14 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. बता दें कि कल देर रात घाघरा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण सभी लोग नदी के दूसरी तरफ फंस गए थे. इसके बाद प्रशासन की टीम तुरंत हरकत में आ गई थी.
मोतीपुर तहसील के गिरिजापुरी इलाके का मामला है. जहां चहलवा गांव के लोग धान की रोपाई करने के लिए नदी के दूसरी तरफ अपने अपने खेत गए थे. रात में घाघरा नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण सभी लोग दूसरी तरफ फंस गए. जिसकी जानकारी चहलवा गांव के ग्राम प्रधान ने एसडीएम को दी. एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी से क्वाडीनेट करके रेस्क्यू टीम का गठन किया.
यह भी पढ़ेंः यूपी में NCR की तर्ज पर होगा SCR का गठन, सीएम योगी का बड़ा फैसला, अधिसूचना जारी
टीम में एनडीआरएफ, पीएससी फ्लर्ट और सशत्र सीमा बल की टीम बनाकर रात में ही रेस्क्यू शुरू किया. देर रात तक इन टीमों ने 63 लोगों को रेस्क्यू कर लिया. रात में ज्यादा अंधेरा होने के कारण थोड़ी देर रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना भी पड़ा, लेकिन सुबह होते ही बाकी फंसे लोगों को रेस्क्यू टीमों ने सफलता पूर्वक निकाल लिया. सुबह-सुबह डीएम मोनिका रानी मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू किये गए लोगों का हालचाल जाना.
डीएम मोनिका रानी ने सभी रेस्क्यू किये लोगों को बाढ़ राहत सामग्री वितरण करने की भी घोषणा की है. रेस्क्यू किये गए लोगों को सकुशल उनके घर भेज दिया गया है. बता दें कि बीती शाम नेपाल से अचानक छोड़े गए पानी के चलते नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी लोग फंस गए. गौरतलब है कि यूपी के कई इलाकों में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं. ऐसे में प्रशासन की टीमें लगातार अलर्ट मोड में हैं. बीते दिनों प्रदेश के लगभग 17 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए थे. इसके बाद सीएम योगी ने प्रशासन को बाढ़ से बचाने के निर्देश दिये थे.
Tags: UP floods, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 14:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed