तुम कहां जाओगे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने X पर शेयर किया अपना दर्द

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने दिवंगत पिता की एक पसंदीदा शायरी को शेयर किया. एक यूजर ने जीशान सिद्दीकी को मजबूत बने रहने की सलाह दी. बाबा सिद्दीकी की हाल ही में कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

तुम कहां जाओगे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने X पर शेयर किया अपना दर्द
मुंबई. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने दिवंगत पिता की एक पसंदीदा शायरी को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. जिस पर यूजर्स ने काफी संजीदा कमेंट भी किए हैं. जीशान सिद्दीकी ने लिखा कि पापा की पसंदीदा शायरी में से एक है, ‘हम तो दरिया है, समुंदर में मिल जायेंगे, तुम कहां जाओगे दुनिया में अंधेरा करके.’ एक यूजर सैयद शादाब ने लिखा कि आपके पिता एक महान इंसान थे, मेरा भरोसा करें अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मुकाम देगा.’ जबकि एक दूसरे यूजर ने जीशान सिद्दीकी को मजबूत बने रहने की सलाह दी. बाबा सिद्दीकी की हाल ही में कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जीशान की इस पोस्ट पर कमेंट करने वाले एक और यूजर ने लिखा कि ‘वो एक मसीहा थे, वो एक रहनुमा थे. उन जैसा ना कोई है, ना होगा आने वाले वक्त में…’ वहीं अर्पित आलोक मिश्र नामक एक यूजर ने लिखा कि ‘लोगों की शख्सियत कैसी भी हो लेकिन एक बेटे के लिए उसका पिता हीरो ही होता है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि ‘रोशनी बन कर हम अंधेरों को मिटाएंगे, दरिया हो या समुन्दर, हर जगह मिल जायेंगे.’ जीशान सिद्दीकी की इस एक्स पोस्ट पर कमेंट करने वालों की लंबी कतार देखी गई. इनमें एक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि ‘हर दिल अजीज बाबा सिद्दीकी साहब जी हमेशा मुंबई की जनता के दिलों में रहेंगे.’ वहीं रिजवान फारूकी ने कहा कि ऐसा है कि सब ख़्वाब मुसलसल नहीं होते जो आज तो होते हैं मगर कल नहीं होते अंदर की फजाओं के करिश्मे भी अजब हैं मेंह टूट के बरसे भी तो बादल नहीं होते. वहीं विजय सिंह नामक एक यूजर ने लिखा कि ‘मेरी हवाओं में रहेगी, ख्यालों की बिजली, यह मुश्त-ए-ख़ाक है फ़ानी, रहे रहे न रहे.’ महाराष्ट्र चुनाव में दिखेगी पवार फैमिली की जंग? बारामती में भतीजे से भिड़ेंगे अजित पवार! शरद पवार ने खेला ‘खेल’ नबी रजा खान ने लिखा कि ‘रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई! इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी यूं मौत को सीने से लगाता नहीं कोई!! बाबा सिद्दीकी साहब हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. Tags: Brutal Murder, Mumbai crime, Mumbai Crime NewsFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 22:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed