क्या निरहुआ का किला कमजोर हुआ है सपा का पूरा कुनबा उतरा रण में

Azamgarh Lok Sabha Seat 2024 : आजमगढ़ लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव के बीच कांटे की टक्कर है. आजमगढ़ के रण में सपा का पूरा कुनबा कूद गया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और डिंपल यादव, शिवपाल यादव आजमगढ़ में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बीजेपी ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.

क्या निरहुआ का किला कमजोर हुआ है सपा का पूरा कुनबा उतरा रण में
आजमगढ़. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से है. आजमगढ़ लोकसभा सीट से बसपा से मशहूद अहमद मैदान में हैं. चुनाव प्रचार में सभी पक्षों ने ताकत झोंक दी है. आजमगढ़ के रण में सपा का पूरा कुनबा कूद गया है. मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने आजमगढ़ में ताबड़तोड़ रैलियां कीं. वहीं, पिछले चार दिनों में सीएम योगी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में आजमगढ़ में तीसरा तूफानी दौरा किया. सीएम योगी ने सगड़ी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. दोनों पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं. सवाल यह है कि क्या निरहुआ का किला कमजोर हुआ है? बात सबसे पहले दिनेश लाल यादव निरहुआ की करते हैं. निरहुआ अपनी जनसभाओं में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोल रहे हैं. उनका कहना है कि ‘आजमगढ़ में डेढ़ साल में इतना काम हुआ है, जितना 70 साल में नहीं हुआ. आजमगढ़ की जनता ने जिनको चुना था वो उनको छोड़कर भाग गए. जीत का प्रमाण पत्र भी लेने नहीं आए वो जनता के बीच क्या रहेंगे. मैंने जनता से वादा किया था कि आपका निरहुआ आपके बीच रहेगा.’ पीएम मोदी ने भी 16 मई को आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दो दल हैं लेकिन उनकी एक ही दुकान है जहां वे तुष्टीकरण, झूठ, परिवारवाद और भ्रष्टाचार बेचते हैं. ये लोग पिछड़े-दलित आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं. सपा और कांग्रेस देश के बजट को विभाजित कर, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को आवंटित करना चाहते हैं. देश को सपा-कांग्रेस, इंडी गठबंधन वालों ने जाति-पात की आग में धकेल दिया है.’ मतदान करीब आते ही सपा ने झोंकी ताकत आजमगढ़ में 25 मई को वोटिंग होनी है. मतदान करीब आते ही सपा का पूरा कुनबा चुनावी रण में कूद गया है. मंगलवार को अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव ने आजमगढ़ के अलग-अलग इलाकों में जनसभाएं कीं. आजमगढ़ सदर लोकसभा क्षेत्र के महानगर अंतर्गत खरिहानी बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने पहली बार भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत की. इस दौरान लोगों का जोश हाई हो गया. इधर, धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आजमगढ़ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और धर्मेंद्र यादव के जीत का दावा कर दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि ‘धर्मेंद्र बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं और इसलिए भी जीतेंगे कि बीजेपी से पूरे देश की जनता नाराज है. इन्होंने कोई विकास नहीं किया और जो वादे किए, वो आज तक पूरे नहीं हुए. केवल जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं. बीजेपी हताश और निराश हो चुकी है.’ अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़ आजमगढ़ के खरेवां सरायमीर में आज हुई अखिलेश यादव की जनसभा में बेकाबू सपा कार्यकर्ताओं के कारण भगदड़ मच गई. बैरिकेडिंग तोड़कर समर्थक मंच तक पहुंच गए. पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठियां भी भांजी. जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी की सरकार 10 वर्षों से देश में लूट की छूट के साथ जमी हुई है और इतना लूटा कि उसी से वैक्सीन लगवा दी. आज वैक्सीन से खतरा पैदा हो गया है. क्या वैक्सीन लगवाने भाजपा को वोट देंगे? सुना है कि जबसे वैक्सीन का खतरा पैदा हुआ है दिल्ली के सांसद अपनी तस्वीर हटाने लगे हैं.’ Tags: Akhilesh yadav, Azamgarh news, Dinesh lal yadav nirahua, Loksabha Election 2024, UP newsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 19:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed