अयोध्या के इस इलाके में पार्किग हुई जलमग्न गाड़ियों का हुआ बुरा हाल
अयोध्या के इस इलाके में पार्किग हुई जलमग्न गाड़ियों का हुआ बुरा हाल
सरयू नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. लेकिन, सरयू के तट पर स्थित श्मशान घाट को बढ़े जलस्तर ने अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते सरयू का पानी फटिक शिला मंदिर तक पहुंचने लगा है. इस दौरान नगर निगम के पार्किंग में भी पानी पहुंच गया. जहां दर्जनों गाड़ियां पानी में जलमग्न हो गई.
अयोध्या. यूपी के अयोध्या में देखते ही देखते सरयू नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. सरयू नदी का जलस्तर जहां खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया तो वहीं शमशान घाट को आगोश में में ले लिया है. नगर निगम का पार्किंग स्थल तक पानी पहुंच गया है. रामनगरी में दर्शन-पूजन कर लोग जब पार्किंग स्थल पहुंचे तो गाड़ियों की स्थिति देखकर परेशान हो गए. बड़ी मुश्किल से लोगों ने अपनी गाड़ियाें को पानी से बाहर निकाला.
पार्किंग स्थल में डूब गई खड़ी गाड़ियां
नगर निगम के पार्किंग में बाकायदा शुल्क लेकर लोग गाड़ियां खड़ी करते हैं. लेकिन, जब गाड़ियां डूबने लगी तो नगर निगम के कर्मचारियों ने किसी को बताने की जरूरत भी नहीं समझी. पार्किंग स्थल पर जब गाड़ियां डूब गई और लोगों ने गाड़ियों को बाहर निकाला तो निगम कर्मी जबरन वसूली भी करने लगे. इसको लेकर लोगों ने एतराज जताया और शिकायत दर्ज कराने की बात कही. इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी पीछे हट गए. हालांकि अभी भी मौके पर कुछ गाड़ियां फंसी हुई है, जिन्हें निकालने की कवायद की जा रही है.
सरयू नदी का लगातार बढ़ रहा है जलस्तर
बताते चलें कि सरयू नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. लेकिन, सरयू के तट पर स्थित श्मशान घाट को बढ़े जलस्तर ने अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते सरयू का पानी फटिक शिला मंदिर तक पहुंचने लगा है. इस दौरान नगर निगम के पार्किंग में भी पानी पहुंच गया. जहां दर्जनों गाड़ियां पानी में जलमग्न हो गई. हालांकि पूरे मामले पर ना ही प्रशासन का कोई आदमी बोलने को तैयार हुआ और ना ही नगर निगम के कर्मी ही कुछ बोलने को तैयार हुए.
Tags: Ayodhya News, Local18, Saryu River, UP floods, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 22:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed