नीतीश छोड़ें कमान कुशवाहा की एक सलाह और बिहार की सियासत में सवाल ही सवाल!

Bihar Chunav 2025: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जन्मदिन पर उन्हें JDU की नई उम्मीद बताते हुए नीतीश को सलाह दी कि वे सरकार और पार्टी दोनों को एक साथ न चलाएं. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश का अनुभव सरकार के लिए जरूरी है, लेकिन पार्टी की जिम्मेदारी अब निशांत को देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह JDU कार्यकर्ताओं की मांग है. जाकारों की नजर में इस बयान के पीछे कुशवाहा की सियासी चतुराई हो सकती है, क्योंकि उनकी मुख्यमंत्री बनने की पुरानी महत्वाकांक्षा रही है. आखिर कुशवाहा का मकसद क्या है? क्या वे निशांत को JDU का भविष्य बनाना चाहते हैं, या अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं?

नीतीश छोड़ें कमान कुशवाहा की एक सलाह और बिहार की सियासत में सवाल ही सवाल!