President Election 2022: NDA-UPA के नेता अंतरात्मा का हवाला देकर कर रहे क्रॉस वोटिंग का दावा

Bihar News: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रविवार को हुई एनडीए की बैठक में ट्रेनिंग और रणनीति बनाने के बाद मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू बहुत ही सशक्त उम्मीदवार हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि अंतरात्मा की आवाज पर लोग उन्हें वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी सभी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि वो अपना विचार बदलें और द्रौपदी मुर्मू को वोट दें

President Election 2022: NDA-UPA के नेता अंतरात्मा का हवाला देकर कर रहे क्रॉस वोटिंग का दावा
पटना. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार की सियासत (Bihar Politics) में हलचल तेज है. इस पर वोटिंग के ठीक पहले एनडीए (NDA) और महागठबंधन के नेताओं की बैठकें तेज हो गई हैं. न सिर्फ नेताओं को वोटिंग कैसे करनी है इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है, बल्कि कैसे एकजुट रह कर अपने-अपने उम्मीदवार को वोट देना है इसकी भी रणनीति बनाई जा रही है. लेकिन इन सबके बीच दोनों गठबंधन से यह दावा शुरू हो गया है कि अंतरात्मा की आवाज सुन कर नेता उनके उम्मीदवार को वोट देंगे. बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी की अगुवाई में बिहार विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में जेडीयू के तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, बीजेपी के तरफ से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की तरफ से ज्योति देवी शामिल हुईं. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर माननीय को वोटिंग कैसे करनी है इसकी ट्रेनिंग दी गई. साथ ही आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई. ट्रेनिंग और रणनीति बनाने के बाद मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) बहुत ही सशक्त उम्मीदवार हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि अंतरात्मा की आवाज पर लोग उन्हें वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी सभी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि वो अपना विचार बदलें और द्रौपदी मुर्मू को वोट दें. उन्होंने यह भी कहा कि जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की लीडर ममता बनर्जी ही कह रही हैं अगर पहले द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया होता तो हम अपना उम्मीदवार नहीं देते. इसका सीधा मतलब है कि लोग उनका समर्थन कर रहे हैं और चूंकि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी व्हिप जारी नहीं करती है इसलिए हमें उम्मीद है कि बहुत से लोग उनका समर्थन करेंगे, बस इंतज़ार कीजिए. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है. आज (रविवार) हमलोगों की बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता अंतरात्मा की आवाज सुनेगा वो सिर्फ और सिर्फ द्रौपदी मुर्मू को वोट देगा क्योंकि वो महिला हैं, आदिवासी समाज के आती हैं और बहुत ही सशक्त उम्मीदवार हैं. जब व्हिप जारी नही रहता है तो आप समझ सकते हैं कि अंतरआत्मा की आवाज क्या होगी. दूसरी तरफ, मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के विधायक और यूपीए के उम्मीदवार का चुनावी कार्य देख रहे रामानुज प्रसाद अंतरआत्मा की आवाज के बहाने क्रॉस वोटिंग के इशारे पर पलटवार करते हुए कहते हैं कि अंतरआत्मा की आवाज पर वोटिंग जरूर होगी, लेकिन वो अंतरआत्मा की आवाज यशवंत सिन्हा के लिए होगी, जब बक्सा खुलेगा तब देखिएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar politics, Draupadi murmu, Presidential election 2022, Yashwant sinhaFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 17:50 IST