10 दिनों से चल रही पटना नगर निगम की हड़ताल खत्म तेजस्वी यादव ने दिया मांगें पूरी करने का आश्वासन

Strike Ended: बिहार लोकल बॉडी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह सहित तमाम लोगों ने तेजस्वी यादव के साथ बातचीत करने के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव से सकारात्मक आश्वासन मिला है, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया जा रहा है.

10 दिनों से चल रही पटना नगर निगम की हड़ताल खत्म तेजस्वी यादव ने दिया मांगें पूरी करने का आश्वासन
हाइलाइट्सचंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कल कोर्ट में यूनियन अपनी तरफ से एफिडेविट भी दाखिल करेगा. निगम ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए 4 दिन पहले हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया था. लोगों ने मांगों पर कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण हड़ताल जारी रखने का फैसला किया था. पटना. पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों की 11सूत्री मांगों को लेकर चल रही 10 दिनों की हड़ताल आज खत्म हो गई. आज बिहार लोकल बॉडी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले तमाम यूनियन के नेताओं ने आज नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव के साथ बैठक की. करीब आधे घंटे तक चली बातचीत के बाद मिले आश्वासन नगर निगम की हड़ताल खत्म करने का फैसला किया गया. बिहार लोकल बॉडी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह सहित तमाम लोगों ने तेजस्वी यादव के साथ बातचीत करने के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव से सकारात्मक आश्वासन मिला है, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया जा रहा है. चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कल कोर्ट में यूनियन अपनी तरफ से एफिडेविट भी दाखिल करेगा. कोर्ट के निर्देश के बाद भी कायम था गतिरोध नगर निगम हड़ताल को लेकर चार दिन पहले ही नगर निगम ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया था, पर कर्मचारी संघ के लोगों ने मांगों के अनुरूप कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण हड़ताल जारी रखने का फैसला किया था. कोर्ट के निर्देश के बाद सफाईकर्मियों और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत हुई, पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से हड़ताल कायम रखने की बात कही गई थी. कई जगहों पर नगर निगम की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का भी आरोप सफाईकारियों पर लगा था. नगर निगम कार्यालय मौर्यालोक में भीड़ होने और नारेबाजी को देखते हुए नगर निगम ने 144 धारा लगाने की बात कही थी और हंगामा करनेवालों पर सख्ती बरतने की भी बात कही थी. वैसे लोग जो तोड़फोड़ में शामिल थे इनपर एफआईआर करने का भी निर्देश नगर निगम ने दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Patna Municipal Corporation, StrikeFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 23:45 IST