बिहार में इस बार भी दही-चूड़ा पर हो गया खेला लालू यादव के साथ आएंगे पारस!

Bihar Politics News: कहा जाता है कि बिहार में दही-चूड़ा का त्योहार सियासी बदलाव लेकर आता है. ऐसा लगता है कि इस बार भी यह परंपरा नहीं टूटी और राजनीतिक परिवर्तन अवश्यंभावी लग रहा है. दरअसल, सूत्रों से खब है कि एनडीए का एक साथी दल अब महागठबंधन का हिस्सा होने जा रहा है.

बिहार में इस बार भी दही-चूड़ा पर हो गया खेला लालू यादव के साथ आएंगे पारस!