बिहार के हर जिले में बनाए जाएंगे नीतीश नगर और मोदी नगर सरकार ने की घोषणा
बिहार के हर जिले में बनाए जाएंगे नीतीश नगर और मोदी नगर सरकार ने की घोषणा
Bihar Latest News: बिहार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने गुरुवार को घोषणा की कि बिहार के हर जिले में नीतीश नगर और मोदी नगर बनाए जाएंगे. हर जगह 5 या 10 एकड़ जमीन की पहचान कर वहां 100 या 200 परिवार को एक साथ ले जाकर सरकार बसाएगी. कई जिलों में इसके लिए निरीक्षण किया गया है. इस योजना की शुरुआत बांका जिले से होगी.
पटना. बिहार सरकार ने निर्णय किया है कि बिहार में गरीबों को बसाने के लिए मोदीनगर और नीतीश नगर बनवाया जाएगा. बिहार के अलग-अलग जिलों में विस्थापितों को मोदीनगर और नीतीश नगर में आवास के लिए जमीन देकर उन्हें बसाया जाएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि दी जाएगी और उन्हें जमीन का आवंटन कर घर बनवाया जाएगा.
सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मोदीनगर और सीएम नीतीश कुमार के नाम पर नीतीश नगर बसाने का निर्णय किया है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मैंने अपने विभाग की समीक्षा की. कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, जमुई और मुजफ्फरपुर में पर्चा बांटना शुरू किया. लोगों को वह पर्चा बांटा गया जो पर्चा पहले से बना कर रखा गया था. जहां से लोगों को विस्थापित करना है वैसे लोगों को बसाने का हमने प्रयास किया है. इसके लिए बांका जिले के रजौन प्रखंड में 8 एकड़ भूमि पहचानी गई है. मैं अपने अधिकारियों को बता कर आया हूं कि उस भूमि में पहले सड़क निकाली जाए, बिजली के पोल लगाए जाएं. बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड की व्यवस्था की जाए. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जमीन का आबंटन वहां कैंप लगाकर करें. सबको उनकी चौहद्दी बता दें. ताकि आपस में कोई झगड़ा न करे. आपस में ठीक तरीके से रहें.
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि हर जिले में दो नगर बनेंगे, एक नीतीश नगर और एक मोदीनगर. दरअसल दोनों मेरे आदर्श नेता हैं, इसलिए मैं अपने दोनों नेता के नाम पर नगर बसा रहा हूं. बरसात के बाद बांका जिले में यह नगर शुरू होने भी जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 18:42 IST