दुलारचंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया जानिए कौन हैं कर्मवीर और राजबीर
Dularchand Yadav Death Update : बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के बीच मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत ने राजनीतिक तूफान ला दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गोली लगने से मौत नहीं, बल्कि आंतरिक चोटों को मौत का कारण बताया है. वहीं, अनंत सिंह के करीबी कर्मवीर और राजवीर की संलिप्तता की चर्चा है. आइए जानते हैं ये दोनों कौन हैं.