मोदी सरकार में बिहार के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार जानिये सभी के मंत्रालय
मोदी सरकार में बिहार के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार जानिये सभी के मंत्रालय
Narendra modi cabinet: नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार की शाम अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. इसके बाद मंगलवार को अधिकतर मंत्रियों ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया. मोदी 3.0 में बिहार बिहार से आठ मंत्री बनाए गए हैं. इन्होंने भी भी अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. ऐसे में आइये इनके विभाग इन सभी मंत्रियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी जानते हैं.
पटना. बीते 9 जून को नरेंद्र मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद से ही कयासबाजी चल रही थी कि किन्हें कौन सा विभाग मिलेगा. नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के 24 घंटे बाद सोमवार (10 जून) देर शाम को इस पर से पर्दा उठ गया. बिहार के लोगों को खास तौर पर उत्सुकता थी कि क्योंकि यूपी के 9 मंत्री के बाद बिहार के सबसे अधिक 8 मंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल हुए हैं. अब जब सभी विभागों का बंटवारा हो गया और अधिकतर मंत्रियों ने अपने कामकाज आज संभाल भी लिये हैं तो आइये बिहार में किस मंत्री को क्या जिम्मेवारी दी गई है और इन सभी मंत्रियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी जानते हैं.
रामनाथ ठाकुर- रामनाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. रामनाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. रामनाथ ठाकुर का जन्म 3 मार्च 1950 को कर्पूरी ग्राम में हुआ था. जदयू से बिहार का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.
डॉ राजभूषण चौधरी-राजभूषण चौधरी को जल शक्ति मंत्रालय में राज्यमंत्री का प्रभार मिला है. डॉ राजभूषण चौधरी 2019 में विकासशील इंसान पार्टी के टिकट पर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़े पर हार गए. पेशे से डॉक्टर राजभूषण चौधरी वर्ष 2022 में भाजपा में आए और प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए.
नित्यानंद राय- बिहार के उजियारपुर से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए नित्यानंद राय को फिर से गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. नित्यानंद राय वर्ष 2000 में बिहार विधान सभा चुनाव में हाजीपुर से जीत दर्ज की थी. 2014 एवं 2019 में उजियारपुर से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीते 2019 में राज्य गृह मंत्री बनाया गया.
सतीश चंद्र दुबे- पश्चिमी चंपारण से आने वाले भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. सतीश चंद्र दुबे राज्यसभा सांसद चनपटिया सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे. 2014 में वाल्मीकि नगर से सांसद चुने गए. 2019 और 2022 में राज्यसभा के लिए चुने गए.
चिराग पासवान. चिराग पासवान को नरेंद्र मोदी कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय मिला है. चिराग अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं. 2014 और 2019 मे जमुई सीट से जीत दर्ज की पिता के निधन के बाद चाचा पशुपति पारस से विवाद हुआ, फिर पार्टी दो हिस्सों में बंट गई. इस बार हाजीपुर से जीत दर्ज की है.
जीतन राम मांझी- हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख व गया से सांसद जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये गए हैं. जीतन राम मांझी को स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज (MSME) विभाग मिला है. मांझी पहली बार 1980 में कांग्रेस के टिकट पर फतेहपुर विधानसभा से चुनाव द्वारा तीन बार 2009, 2014 और 2019 में सांसदी का चुनाव हार गए. वर्ष 2014 में बिहार के 23वें सीएम बने और 2015 में इन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा नाम से पार्टी बनाई.
गिरिराज सिंह- बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह का मंत्रालय बदल दिया गया है और इस बार कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. पिछली सरकार में गिरिराज सिंह पंचायती राज मंत्री थे. भाजपा के फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचान रखने वाला गिरिराज सिंह बिहार सरकार में पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय संभाल चुके हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को हराया था. गिरिराज सिंह केंद्र में कई विभाग के मंत्री रह चुके हैं.
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह- ललन सिंह को पंचायती राज मंत्री, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत करने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 1974 में कॉलेज छात्र संघ के महासचिव बने. वह 2000 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. 2004 में बेगूसराय तथा 2009 व 2014 में लोकसभा चुनाव में पराजय हुई.
Tags: Modi cabinet, Modi cabinet meeting, New Modi CabinetFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed