ट्रेन के गेट पर बैठा था शख्स देख रहा था मोबाइल में वीडियो तभी हो गया कांड
ट्रेन के गेट पर बैठा था शख्स देख रहा था मोबाइल में वीडियो तभी हो गया कांड
Indian Railway News: मुजफ्फरपुर रेल डिवीजन के मिठनपुरा इलाके में बीते 17 सितंबर को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. मुजफ्फरपुर रेल पुलिस और GRP की मदद से वीडियो में दिख रहे दो लड़कों को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला हैरान करने वाला है. पढ़ें यह रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर रेल खंड में पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. यह वीडियो किसी चलती ट्रेन की थी. इसी वीडियो में एक यात्री ट्रेन के गेट पर आराम से बैठकर गाना सुन रहा था. तभी ट्रेन के बगल में खड़ा शख्स चलती ट्रेन से मोबाइल छीन लिया. इसका किसी यात्री ने वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. अब जीआरपी ने इस वीडियो में शामिल उस झपटमार को गिरफ्तार किया है, जिसने इस घटना को अंजाम दिया था.
पिछले दिनों मोबाइल छीने जाने के बाद मुजफ्फरपुर के रेल एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हुई थी. अब इस वीडियो में दिख रहे लोगों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस मुजफ्फरपुर की त्वरित कार्रवाई में चलती ट्रेन से झपट्टा मारकर मोबाइल छिनने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस गिरोह में शामिल दो शातिर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन अपराधियों ने 24 घंटे पहले दो मोबाइल फोन चलती ट्रेन में छीन लिया था. जीआरपी ने दोनों मोबाइल फोन 24 घंटे के अदंर बरामद कर लिया है.
झपटमार चोर मोबाइल के साथ गिरफ्तार
बता दें कि बीते 17 सितंबर को चलती ट्रेन के गेट पर बैठे एक व्यक्ति का एक पटरी पर खड़े अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा झपट्टा मार कर मोबाइल छिने जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जीआरपी को मामला संज्ञान में आते ही वीडियो की पहचान कर जांच और खोजबीन शुरू की गई. इस खोजबीन पता चला है कि वीडियो मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के गुमती संख्या-99 की है, जहां चलती ट्रेन से झपट्टामार गिरोह के एक सदस्य के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया.
जिम में गैंगस्टर से प्यार, जेल में मनाती थी ‘हनीमून’, DU के टॉप कॉलेज से पढ़ाई, तिलस्मी है कातिल हसीना की कहानी
आरपीएफ की निशानदेही के बाद जीआरपी ने वीडियो फुटेज के साथ स्थानीय लोगों से खबर लेकर खोजबीन शुरू की. इस दौरान मोबाइल के लोकेशन और जीपीएस की भी मदद ली. जीआऱपी ने 24 घंटे के अंदर वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शख्स का नाम रितीक कुमार उर्फ बंठा, जिसकी उम्र 22 साल है. यह पासवान टोला ग्राम लाला मिठनपुरा वार्ड संख्या-49 जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
वहीं, रितीक कुमार की निशानदेही पर उसके एक और सहकर्मी अभिषेक कुमार जिसकी उम्र-20 साल ग्राम सतपुरा धनुकाटोला वार्ड संख्या 33, थाना काजीमोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से तलाशी के क्रम में दो स्क्रीन टॅच मोबाइल और वीडियो में दिख रहे धटना के दौरान पहने कपड़ा को जप्त किया गया है.
Tags: Indian railway, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 23:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed