जिस सीट से नीतीश कुमार हारे थे पहला चुनाव जानें उस सीट का रिजल्ट

Harnaut Chunav Result 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कर्मभूमि रही हरनौत सीट पर कुछ ही देर में रिजल्ट आने वाले हैं. 1995 में नीतीश कुमार ने यहां से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद से यह सीट जेडीयू कभी हारी नहीं है. जेडीयू ने वर्तमान विधायक हरिनारायण सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्हें कांग्रेस के पंकज कुमार टक्कर दे रहे हैं. हरनौत सीट पर काउंटिग की पल-पल की रिपोर्ट आपको NEWS18 इंडिया के साथ मिलता रहेगा.

जिस सीट से नीतीश कुमार हारे थे पहला चुनाव जानें उस सीट का रिजल्ट