बिहार की राजनीति में लालू की हनक बरकरार एक-दो लाइन से ही मचा देते हैं धमाल!

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने बयानों से अक्सर धमाका करते रहते हैं. वे बोलते कम हैं, लेकिन वाक्यांश में उनके बयान पर बिहार की राजनीति में बवाल मच जाता है. एक बार फिर उन्होंने रहस्यमय बयान देकर सबको मायने निकालने के लिए बाध्य कर दिया है.

बिहार की राजनीति में लालू की हनक बरकरार एक-दो लाइन से ही मचा देते हैं धमाल!