इबादत और सियासत का घालमेल बिहार में सबसे पहले किसने किया संजय झा क्या भूल गए
Bihar Iftar Politics: बिहार में इफ्तार को लेकर सियासत क्यों गर्म है? जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को क्यों बोलना पड़ा है कि इबादत और राजनीति को एक साथ लाना ठीक नहीं है? क्या सीएम नीतीश कुमार इफ्तार और राजनीति को हमेशा से अलग रखते रहे हैं?
