चिराग पासवान को मिल सकता है इन दो मंत्रालयों में से कोई एक मंत्रालय

दिल्ली की राजनीतिक गलियारे में पीएम मोदी अपने सहयोगी दलों को कौन-कौन सा मंत्रालय देंगे, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं बिहार में एनडीए के तीन घटक दलों एलजेपी, जेडीयू और हम ने कितनी सीटों की मांग की है और किन-किन मंत्रालयों पर इनकी नजर है?

चिराग पासवान को मिल सकता है इन दो मंत्रालयों में से कोई एक मंत्रालय
नई दिल्ली. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एनडीए नेताओं में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची का दौर शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनडीए में शामिल टीडीपी, जेडीयू और एलजेपी जैसे दलों ने बीजेपी से बारगेनिंग करना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ, राजनीतिक गलियारे में पीएम मोदी अपने सहयोगी दलों को कौन-कौन सा मंत्रालय देंगे, इसको लेकर अभी से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन मंत्रालयों पर सहयोगी दलों की नजर है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एनडीए में शामिल टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना शिंदे गुट और एलजेपी जैसे दलों ने अलग-अलग मंत्रालयों की डिमांड शुरू कर दी है. बता दें कि ये सारे मंत्रालयों पर पीएम मोदी की सीधी नजर रहती है. हाल के वर्षों में इन मंत्रालयों ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका अदा किया है. ये मंत्रालय हैं सड़क परिवहन और राजमार्ग, रेल , शहरी आवास और स्वास्थ्य मंत्रालय. लेकिन, अब इन मंत्रालयों पर सहयोगी दलों की नजर है. क्‍या पलटी मारेंगे नीतीश कुमार… या बनाएंगे मोदी सरकार, इन सारी अटकलों पर क्‍या बोले JDU नेता के सी त्यागी? मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 2 कैबिनेट और एक राज्य मंत्री, टीडीपी ने तीन कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष का पद भी मांगा है. वहीं, बिहार में पांच सीट पर जीत दर्ज करने वाली एलजेपी (रामविलास पासवान) ने एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का पद मांगा है. एनडीए की बिहार की एक और सहयोगी दल पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हम ने भी एक कैबिनेट मंत्री का डिमांड किया है. अगर बात चिराग पासवान की करें तो उन्हें एक मंत्रालय मिल सकता है. चिराग को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय या फिर रासायनिक उर्वरक मंत्रालय दिया जा सकता है. बता दें कि मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल के शुरुआती दिनों में चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय संभाल रहे थे. रामायण के ‘राम’ जीत गए, लेकिन राम की अयोध्या में हारी बीजेपी, चंदौली-गाजीपुर में भी नहीं चला जादू हालांकि, एलजेपी सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के बजाए दूसरे मंत्रालय में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि चिराग पासवान रासायनिक एवं उर्वरक मंत्रालय भी मिल सकता है. क्योंकि, रामविलास पासवान यह मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. हालांकि, रामविलास पासवान दूरसंचार सहित रेल मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन, शायद इस बार ये दोनों मंत्रालय चिराग पासवान को न मिले. Tags: Bihar NDA, Chirag Paswan, Modi cabinet, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 22:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed