बिहार के EXIT Poll में NDA आगे पर हर इलाके का मूड अलग कहां पलट सकता है खेल
बिहार के EXIT Poll में NDA आगे पर हर इलाके का मूड अलग कहां पलट सकता है खेल
Bihar Chunav Exit Poll : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सियासी हलचल तेज कर दी है. लगभग सभी प्रमुख सर्वे एजेंसियों की तरह न्यूज़ 18 मेगा एग्जिट पोल के ताजा अनुमानों में भी एनडीए को बढ़त दिखाई जा रही है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि क्षेत्रवार डेटा में कई जगह महागठबंधन ने भी कड़ी टक्कर दी है. भागलपुर से लेकर सीमांचल और मगध से मिथिलांचल तक के वोटिंग पैटर्न बताते हैं कि बिहार का जनादेश एकतरफा नहीं, बल्कि क्षेत्रवार तौर पर बंटा हुआ है.