आजादी का अमृत महोत्सव: मुखिया जी भी करेंगे झंडोत्तोलन पंचायती राज विभाग ने दिया निर्देश

Independence day: भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर पर तिरंगा झंडा फहराने का निर्णय किया गया है. सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायती राज विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को खास निर्देश जारी किया है.

आजादी का अमृत महोत्सव: मुखिया जी भी करेंगे झंडोत्तोलन पंचायती राज विभाग ने दिया निर्देश
पटना. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराएं, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. बिहार में इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायती राज विभाग ने कमर कसी है. विभाग की तरफ से सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि वे झंडोत्तोलन करें और अपनी पंचायत के लोगों को झंडोत्तोलन करने के लिए प्रेरित भी करें. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बिहार के सभी जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लिए गए निर्णय के अनुसार सभी देशवासियों को प्रेरित कर उन्हें अपने-अपने घरों पर झंडोत्तोलन करना है. पंचायती राज विभाग ने सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि सभी पंचायतों में एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाए, जिसमें पंचायतों से संबंधित सभी चयनित सदस्य, सरकारी कर्मी और संविदाकर्मी उपलब्ध रहे और इसमें भारत की आजादी की लड़ाई के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख करते हुए स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यों पर चर्चा की जाए. झंडोत्तोलन में नियमों का पालन 13, 14 और 15 अगस्त को ध्वज संहिता 2002 के नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत भवन और सभी वॉर्ड में एक-एक सरकारी भवन, सामुदायिक भवन, हर घर नल जल के अंतर्गत बनी पानी टंकी, मनरेगा भवन इत्यादि पर झंडोत्तोलन किया जाए. ग्राम पंचायत भवन में झंडोतोलन स्थानीय पंचायत के मुखिया करेंगे, जबकि वॉर्ड में वॉर्ड सदस्य झंडोत्तोलन करेंगे. सूर्यास्त से पूर्व झंडा उतारें तिरंगा झंडे का उपयोग सभी महत्त्वपूर्ण दिवस जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर किया जा सकता है. सिर्फ इसका ध्यान रखना है कि झंडोत्तोलन झंडा अधिनियम के अनुसार सम्मान रखते हुए किया जाए और सूर्यास्त के पूर्व उतार कर रख दिया जाए. स्थानीय संगठन से खरीदें झंडा पंचायती राज विभाग ने यह भी निर्देश दिया गया कि पंचायतों में झंडोत्तोलन के लिए तिरंगा झंडा स्थानीय संगठन को प्राथमिकता देते हुए उन्हीं से खरीदी जाए और इसके लिए राज्यस्तर पर प्रेरित किया जाए. झंडोत्तोलन कार्यक्रम के लिए पंचायती राज विभाग ने सभी पंचायत और उसके वॉर्ड के लिए अधिकतम 1000 राशि निर्धारित की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 15 August, Bihar News, Trending newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 22:36 IST