दूध सागर डेयरी घोटाला: हिरासत में लिए गए गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री
दूध सागर डेयरी घोटाला: हिरासत में लिए गए गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री
Gujarat News: दूध सागर डेयरी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. शंकर सिंह बाघेला की सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे विपुल चौधरी को हिरासत में लिया गया है. विपुल दूध सागर डेयरी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
अहमदाबाद. गुजरात से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री विपुल चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें दूधसागर डेयरी में वित्तीय घोटाले में संलिप्त होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि विपुल चौधरी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गुजरात के पूर्व मंत्री विपुल चौधरी दूध सागर डेयरी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. डेयरी में वित्तीय अनियमितता की बात सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू की गई थी. अब इस मामले में विपुल चौधरी को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि विपुल शंकर सिंह बाघेला की सरकार में गृह राज्य मंत्री थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gujarat news, National NewsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 08:06 IST