अग्निपथ योजना: सदन की कार्यवाही का विपक्ष ने किया वॉक आउट सत्ताधारी JDU के सदस्य भी रहे नदारद

Bihar News: विरोधी दल ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा से मांग उठाई कि सदन में अग्निपथ योजना पर चर्चा हो, लेकिन इसको अनसुनी कर दी गई जिसके बाद पूरा विपक्ष सदन की दूसरी पाली से वाक आउट कर गया. सदन की दूसरी पाली जब शुरू हुई तो उत्कृष्ट विधायक को लेकर सदन में चर्चा शुरू हुई जो पहले से निर्धारित थी. लेकिन बावजूद इसके विपक्ष के साथ-साथ जेडीयू के विधायक भी सदन से नदारद दिखे

अग्निपथ योजना: सदन की कार्यवाही का विपक्ष ने किया वॉक आउट सत्ताधारी JDU के सदस्य भी रहे नदारद
पटना. बिहार विधानसभा में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने बिहार की सियासत (Bihar Politics) को गर्मा दिया है. दरअसल विरोधी दल ने विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा से मांग उठाई कि सदन में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर चर्चा हो, लेकिन इसको अनसुनी कर दी गई जिसके बाद पूरा विपक्ष सदन की दूसरी पाली से वाक आउट (Walk Out) कर गया. बात सिर्फ यहीं नहीं रुकी बल्कि सदन की दूसरी पाली जब शुरू हुई तो उत्कृष्ट विधायक को लेकर सदन में चर्चा शुरू हुई जो पहले से निर्धारित थी. लेकिन बावजूद इसके विपक्ष के साथ-साथ जेडीयू के विधायक भी सदन से नदारद दिखे. बाद में सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री और जेडीयू के विधायकों ने सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होने पर मुस्कुराते हुए अपनी सफाई दी. मंत्री लेसी सिंह से जब जेडीयू विधायकों के सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, दूसरी पाली में कोई महत्वपूर्ण विधायी कार्य नहीं होने थे इसी वजह से हमलोग शामिल नहीं हुए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में जेडीयू विधायकों की बैठक थी, हमलोग उसी में शामिल थे. जब तक हमें पता चला तब तक सदन की आज की कार्यवाही खत्म हो गई थी. वहीं, जेडीयू के ही विधायक संजीव से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हम लोगों को कोई जानकरी नहीं थी, जब तक पता चला सदन की कार्यवाही खत्म हो गई थी. कार्यवाही के दौरान सदन से नदारद रहने पर JDU ने दी सफाई सदन से नदारद होने पर जहां जेडीयू के विधायक सफाई दे रहे थे वहीं, मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) इस बात को लेकर उत्साहित दिखा कि सदन से विपक्ष के साथ सत्ताधारी जेडीयू भी नदारद था. इस बहाने आरजेडी को जेडीयू के साथ आने की संभावना नजर आने लगी. आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि अग्निपथ योजना का देश भर में विरोध हो रहा है. आरजेडी समेत पूरा विपक्ष इसके विरोध में है, अब इसमें जेडीयू भी शामिल हो गई है. हम इसका स्वागत करते है. आगे आगे देखिए क्या होता है, इंतज़ार कीजिए. दूसरी तरफ, जेडीयू के शामिल नहीं होने पर बीजेपी के विधायक कुछ भी बोलने से बचते दिखे. बिस्फी से बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर से जब जेडीयू विधायकों के शामिल नहीं होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. दोनों पार्टी एक हैं, इसमें कोई अर्थ खोजने की जरूरत नहीं है. बहरहाल अग्निपथ योजना के बहाने बिहार की राजनीति गर्मा गई है, और वो भी तब जब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बात की मांग कर दी है कि अग्निपथ योजना को लेकर अपनी स्थिति साफ करें. इसके कुछ घंटे के अंदर ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने विधानसभा की दूसरी पाली से नदारद होकर बड़ा संकेत दे दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका असर आगे क्या होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agnipath scheme, Bihar Legislative Assembly, Bihar News in hindi, Bihar politicsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 17:10 IST