यहां 9वीं फेल और 12वीं पास ले रहे हैं IAS-IPS का इंटरव्यू जीरो बट्टा सन्नाटा

यूपीएससी परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित हो चुका है.लेकिन एक और परीक्षा अभी बिहार में होनी है, जिसमें कई रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस अधिकारी राजनीति में उतर रहे हैं. इन अधिकारियों को अब टिकट लेने के लिए इंटरव्यू 9वीं और 12वीं पास नेता के सामने देना पड़ रहा है.

यहां 9वीं फेल और 12वीं पास ले रहे हैं IAS-IPS का इंटरव्यू जीरो बट्टा सन्नाटा