सोमवार से 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण चल रहा है. सदन के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब एक एक कर सभी सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिला रहे हैं. सोमवार को सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली थी. अब तक 350 से अधिक सांसदों ने शपथ ले ली है.
इस बीच मंगलवार को एआईएमआईएम के नेता अससुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान लोकसभा में हंगामा हो गया. शपथ लेने के बाद औवेसी ने ऐसे नारे लगाए जिसको लेकर कई सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की.
ओवैसी ने शपथ लेने के बाद नारा लगाया- जय भीम, जय तेलंगाना और फिर जय फलिस्तीन कहा. फिर उन्होंने अल्लाह-ओ-अकबर… के भी नारे लगाए. इस पर भाजपा के कई सदस्यों ने आपत्ति जाहिर की. उन्होंने विरोध दर्ज करवाया. इस पर प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि अगर ओवैसी ने कोई आपत्तिजनक बात कही है उसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा. ओवैसी हैदराबाद से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. वह पांचवी बार सांसद बने हैं.
Tags: Asaduddin owaisiFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 15:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed