अरुणाचल में फिर आया लैंडस्लाइड सड़क पर आ गया पहाड़ BRO आई एक्शन में
ARUNACHAL LANDSLIDE: अरुणाचल प्रदेश में बरसातों में लैंड स्लाइड बहुत ही आम है. कच्चे पहाड़ बारिश में ढह जाते है. सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण का काम BRO के हाथ में है. LAC के पास सेना के मूवमेंट के लिए BRO ने सड़को का जाल बिछा दिया है. सड़के बनाने के अलावा उनकी मरम्मत और हमेशा मूवमेंट के लिए तैयार रखने का काम भी BRO का ही है. और BRO काम को बेहतर तरीके से निभा रहा है.
