बाबा रामदेव ने किया रेलवे को निहाल मेले में कमा डाले करोड़ों रुपये

Jaisalmer News : जैसलमेर के बाबा रामदेव के मेले में इस बार रेलवे को रिकॉर्ड दो करोड़ रुपये की कमाई हुई है. रेलवे ने मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई थी. इस रेलवे ट्रैक को इलेक्ट्रिफाइड करने का काम चल रहा है.

बाबा रामदेव ने किया रेलवे को निहाल मेले में कमा डाले करोड़ों रुपये
सांवलदान रतनू. जैसलमेर. पश्चिमी राजस्थान के महाकुंभ माने जाने वाले जगप्रसिद्ध बाबा रामदेव के मेले (रामदेवरा मेला) ने इस बार रेलवे को निहाल कर दिया है. एक माह तक चले बाबा रामदेव के 640वें भादवा मेले में रेलवे को इस बार 2 करोड़ से अधिक की कमाई हुई है. प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बाबा रामदेव के भादवे मेले के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से नियमित रूप से चलने वाली गाड़ियां के अलावा मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इस बार इन ट्रेनों ने जोरदार कमाई की. बाबा रामदेव के मेले में देशभर से श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं. बाबा के भक्त आसानी से रामदेवरा पहुंच सके इसके लिए रेलवे की तरफ से मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाता है. पिछले दिनों संपन्न हुए बाबा रामदेव भादवा मेले के दौरान रेलवे को हुई आय ने बीते वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार लोगों ने सुरक्षित यात्रा के लिए रेल से ज्यादा सफर करना उचित समझा. मेला स्पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया गया है मेले के दौरान मेलार्थियों के लिए गंगानगर से रामदेवरा, बीकानेर से रामदेवरा, जोधपुर से रामदेवरा, भगत की कोठी से रामदेवरा और मारवाड़ जंक्शन से रामदेवरा तक अतिरिक्त मेला स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया गया था. मेला संपन्न होने के पश्चात सभी अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. अब जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर चलने वाली नियमित ट्रेनें ही चल रही हैं. रूट को इलेक्ट्रिफाइड किया जा रहा है रामदेवरा रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ बुकिंग क्लर्क कानाराम ने बताया कि इस बार रेलवे को करीब 2 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई हुई है. यहां आने वाले यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई. अब जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड को इलेक्ट्रिक रूट से जोड़ा जा रहा है. कुछ जगह इसका काम पूरा हो गया और कुछ जगह चल रहा है. आने वाले दिनों में यह रूट पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाइड हो जाएगा. उससे आवागमन और भी सुगम हो जाएगा. Tags: Indian Railway news, Jaisalmer news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 12:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed