उदयपुर मर्डर केस: 7 में से 3 आरोपियों को NIA ने फिर लिया रिमांड पर 4 को भेजा जेल पढ़ें अपडेट
उदयपुर मर्डर केस: 7 में से 3 आरोपियों को NIA ने फिर लिया रिमांड पर 4 को भेजा जेल पढ़ें अपडेट
उदयपुर मर्डर केस अपडेट: उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case) की जांच एजेंसी एनआईए ने दोनों मुख्य आरोपियों मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी (Mohammad Ghaus and Riyaz Attari) समेत फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला को पूछताछ के लिये फिर से रिमांड पर लिया है. 12 जुलाई को सातों आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त हो जाने पर एनआईए ने सभी को फिर से कोर्ट में पेश किया. उनमें से चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
जयपुर. उदयपुर मर्डर केस (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case) में गिरफ्तार किये गये 7 आरोपियों में से 3 को कोर्ट ने फिर से एनआईए को रिमांड पर सौंप दिया है. वहीं शेष 4 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. एनआईए ने गिरफ्तार सातों आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को फिर से बापर्दा कोर्ट में पेश किया. एनआईए ने कोर्ट में दोनों मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी (Mohammad Ghaus and Riyaz Attari ) के साथ फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला की रिमांड मांगी. कोर्ट में एनआईए की ओर से कहा गया कि अभी मामले कई एंगल्स पर जांच होना शेष है. इसके लिए इन तीनों आरोपियों से और पूछताछ करना जरुरी है. ऐसे में इन्हें रिमांड पर सौंपा जाए. इस पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 16 जुलाई तक एनआईए को रिमांड पर सौंप दिया.
एनआईए के विशेष लोक अभियोजक टीपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार 7 आरोपियों में से 4 का रिमांड एनआईए ने नहीं मांगा था. इन आरोपियों से पूछताछ पूरी हो चुकी है. ऐसे में कोर्ट ने मोहसिन खान उर्फ भाई, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन और वसीम अली को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी दोनों मुख्य आरोपियों से पूछताछ के बाद हुई थी. इन सभी पर षड़यंत्र में शामिल होन का आरोप है.
हत्या की इस वारदात के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था
दरअसल तत्कालीन बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले टेलर कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या 28 जून को उनकी दुकान पर की गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी ने हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. घटना से पूरे देश में आक्रोश फेल गया था. प्रदेश में धार्मिक उन्माद नहीं फैले इसे लेकर प्रदेशभर में धारा 144 लागू करके नेटबंदी लागू कर दी गई थी.
उदयपुर में सामान्य होने लगा जनजीवन
घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने दोनों मुख्य मौहम्मद गौस व रियाज अत्तारी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन घटना के विरोध में प्रदेश के अलग-अलग शहरों में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बंद करके मौन जुलूस निकाले थे और विरोध प्रदर्शन किया था. उदयपुर शहर में कई दिन तक फुलटाइम कर्फ्यू लगा रहा था. बाद में धीरे-धीरे फेजवाइज कर्फ्यू में ढील देने की शुरुआत की गई. अब उदयपुर में जनजीवन सामान्य होने लगा है. लेकिन वहां रात्रिकालीन कर्फ्यू अभी जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 07:26 IST