Rajasthan: SOG ने फिर एक बड़ी नकल गैंग का किया खुलासा 4 जिलों से 7 शातिर गिरफ्तार
Rajasthan: SOG ने फिर एक बड़ी नकल गैंग का किया खुलासा 4 जिलों से 7 शातिर गिरफ्तार
RSEB की भर्ती परीक्षा में नकल का प्रयास: राजस्थान में सक्रिय नकल गैंग अभी भी नकल करवाने के प्रयासों से बाज नहीं आ रही हैं. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (Special Operation Group) की एंटी चिंटिंग सेल ने एक और नकल गिरोह (Copying Gang) का खुलासा कर उसके 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने हाल ही में RSEB की ओर से आयोजित की गई तकनीकी सहायक भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में सर्वर हैक कर नकल करवाने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाई.
हाइलाइट्स RSEB की तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में नकल करवाने का किया था प्रयासअभ्यर्थियों को नकल करवाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लाखों रुपये वसूले
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने नकल गिरोह का खुलासा कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी जयपुर, दौसा, अजमेर और अलवर जिलों के रहने वाले हैं. यह नकल गैंग राजस्थान में आरएसईबी (RSEB) की ओर से आयोजित तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में नकल करवाने के लिये प्रयासरत थी. पकड़ी गई नकल गैंग ऑनलाइन सिस्टम को हैक कर नकल करवाने का प्रयास कर रही थी. RSEB ने 27 अगस्त को ऑनलाइन भर्ती परीक्षा करवाई थी. पुलिस ने गैंग से 8 लेपटॉप, 10 मोबाइल और तीन गाड़ियां बरामद कर जब्त की है.
एसओजी ने गैंग की धरपकड़ के लिये कई जिलों में छापामारी की. आरोपियों ने ऑनलाइन हुई इस परीक्षा में नकल करवाने के लिए मेन सर्वर के सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया था. लेकिन एक्सेस नहीं मिलने के कारण वे नकल करवाने में कामयाब नहीं हो सके. इससे परीक्षा में नकल होने से बच गई. एसओजी सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ रही है.
गैंग ने परीक्षा केंद्र के स्टाफ को मिलाया साथ
तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा से पहले मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसओजी की एंटी चिटिंग सेल की टीम ने गैंग को धरदबोचा. इस गैंग ने परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले स्टाफ को रुपयों का लालच देकर अपने साथ मिला लिया. वहीं अभ्यर्थियों को नकल करवाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लाखों रुपये वसूल लिये थे. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशे देने शुरू की.
सर्वर सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया था
एसओजी ने 4 जिलों में दबिश देकर 7 आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों ने उनको सर्वर सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया था. गिरफ्तार आरोपियों में कानोता निवासी रावल मीणा उर्फ राहुल, अलवर निवासी अजीत सिंह, अजमेर के नसीराबाद का निवासी जस्साराम, राजगढ़ अलवर का भाग्यशाली चंद, जयपुर के महेश नगर का विनोद मीणा, जयपुर के ही जयसिंहपुरा खोर का गिर्राज शर्मा और दौसा में रामगढ़ पचवारा का महेश मीणा शाामिल है.
राजस्थान में काफी नकल गैंग सक्रिय हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते कुछ समय से कई नकल गैंग सक्रिय हैं. ये गैंग विभिन्न परीक्षाओं में नकल करवाने के लिये तमाम तरह के हथकंडे अपनाती हैं. राजस्थान में नकल गैंगों की सक्रियता को देखते हुये एसओजी में एंटी चिंटिंग सेल का गठन किया गया था. एसओजी इससे पहले भी कई बार कई नकल गैंगों का खुलासा कर चुकी है. राजस्थान में होने वाली भर्ती परीक्षायें किसी न किसी खामी की वजह से या तो कोर्ट में अटक जाती है या फिर नकल गैंगों के हत्थे चढ़कर युवाओं के सपनों को बिखेर देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Jaipur news, Job and career, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 08:19 IST