राजस्थान में रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है स्किन डोनेशन 6 महीने में महज एक डोनर आया सामने
राजस्थान में रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है स्किन डोनेशन 6 महीने में महज एक डोनर आया सामने
Skin Donation: ऑर्गन डोनेशन के मामले में लगातार चर्चा में रहने वाले राजस्थान में स्किन डोनर नहीं मिल रहे हैं. इसके चलते बर्न पेसेंट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर भारत में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां पर स्किन बैंक स्थापित किया गया है. हालात यह है कि इस बैंक की स्थापना के 6 माह बाद दो दिन पहले पहली स्किन डोनेट हुई है.
हाइलाइट्सजयपुर में स्थापित है स्किन बैंकउत्तर भारत में एकमात्र स्किन बैंक राजस्थान में हैडोनेटेड स्किन को 3 से 5 साल तक प्रिजर्व रखा जा सकता है
जयपुर. ऑर्गन डोनेशन (Organ donation) के मामलों में राजस्थान देशभर में अव्वल है, लेकिन जागरुकता की कमी के चलते प्रदेश में स्किन डोनेशन (Skin donation) के मामले अब तक रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं. वो भी तब जब राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में पूरे उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक बनाया गया है. 6 महीने पहले इसी साल जून में प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक स्थापित किया गया था. लेकिन तब से लेकर अब तक महज एक ही स्किन डोनेशन हो पाया है. वो भी एक दिन पहले सोमवार को जब एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने स्किन डोनेट करने की सहमति दी.
चिकित्सकों के अनुसार जागरुकता की कमी के चलते लोग स्किन डोनेशन को लेकर अवेयर नहीं हैं. लेकिन स्किन की जरुरत हर रोज रहती है. स्किन बैंक के नोडल अधिकारी डॉ.राकेश जैन ने बताया कि बर्न वार्ड में लगभग हमेशा ऐसे मरीज रहते हैं जिन्हें स्किन की जरुरत होती है. उन्होंने बताया कि डोनेटेड स्किन एक तरह से बर्न मरीजों के लिए ड्रेसिंग का काम करती है.
मरीज के बचने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है
डॉ. जैन के मुताबिक बर्न केस में आमतौर पर प्रोटिन का लॉस काफी ज्यादा होता है और उसके साथ ही दूसरे साइड इफेक्ट की वजह से मरीजों की मौत का खतरा बना रहता है. लेकिन जब बर्न केसेज के मरीजों को डोनेटेड स्किन लगाई जाती है तो वह दो से तीन सप्ताह तक लगी रहती है. उससे कॉम्पलीकेशन कम हो जाते हैं और मरीज के बचने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
लव मैरिज करने वाले युवक को हुआ कैंसर तो परिजनों ने भी ठुकराया, इन्दिरा रसोई बनी सहारा
Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News
Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
Video: छत पर खड़े BJP कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने दिया 'फ्लाइंग किस', देखें कैसे मचने लगा शोर
Bullet 100 | देखिए Rajasthan की अब तक की बड़ी खबरें | Rajasthan Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
मस्ती की पाठशाला: यहां दृष्टिहीन बच्चों को पढ़ाने के साथ सिखाया जाता है संगीत, प्रतिदिन होती है डांस क्लास
30 Minute 33 District | Rajasthan के 33 जिले की बड़ी खबरें | Top News Headlines | News 18 Rajasthan
Success Story: राजस्थान के लाल का बिहार में कमाल, लिया था ‘शेखपुरा के गब्बर सिंह’ से पंगा राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
डोनेट स्किन को 3 से 5 साल तक प्रिजर्व रखा जा सकता है
बर्न मरीजों के लिए ही एसएमएस अस्पताल में स्किन बैंक स्थापित किया गया है. यहां अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं. इस स्किन बैंक की खासियत यह है कि यहां डोनेट की गई स्किन को 3 से पांच साल तक प्रिजर्व रखा जा सकता है. स्किन बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश जैन ने बताया कि एक व्यक्ति स्किन डोनेट करता है तो उससे चार से पांच लोगों की जान बचाई जा सकती है.
राजस्थान में बढ़ा है ऑर्गन डोनेशन
राजस्थान में किडनी, लिवर और हार्ट समेत अन्य अंगों का डोनेशन अब ज्यादा संख्या में होने लगा है. इसके पीछे जागरुकता सबसे बड़ा कारण है. यही कारण है कि इन ऑर्गन डोनेशन के कारण कई लोगों की जान बचाई जा रही है. अगर स्किन डोनेशन को लेकर भी जागरुकता आती है तो बर्न केस के मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jaipur news, Latest Medical news, Organ Donation, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 15:04 IST