Rajasthan political crisis: 19 अक्टूबर तक नहीं होगी विधायक दल की बैठक पढ़ें ताजा अपडेट

Ruckus in Rajasthan Congress: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) में छिड़ी सियासी जंग रविवार रात को पूरी तरह से खुलकर चौराहे पर आ गई. सीएम पद के लिये पायलट के नाम पर उखड़े गहलोत खेमे की बगावत के बाद अब यह तय किया गया है कि आगामी 19 अक्टूबर तक कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं होगी. पढ़ें ताजा अपडेट.

Rajasthan political crisis: 19 अक्टूबर तक नहीं होगी विधायक दल की बैठक पढ़ें ताजा अपडेट
हाइलाइट्सराजस्थान में सीएम की कुर्सी के लिए चल रही सियासी जंग हुई तेजराजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की जंग चरम पर पहुंची जयपुर. राजस्थान में नए सीएम फेस को लेकर पैदा हुए राजनीतिक संकट (Rajasthan political crisis) को शांत रखने के लिए अब आगामी 19 अक्टूबर तक कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं होगी. अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) के बीच छिड़ी जंग के कारण रविवार रात को चले सियासी ड्रामे के बाद यह फैसला लिया गया है. अब राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के परिणाम के बाद होगी. 19 अक्टूबर के बाद विधायक दिल्ली जाएंगे. वहां वे सभी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. उसके बाद नए सीएम का फैसला होगा. पूरे घटनाक्र के बाद एआईसीसी ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन देर रात सीएमआर से होटल मैरियट चले गए. राजस्थान कांग्रेस की आपसी फूट के बाद प्रदेश एक बार फिर सियासी संकट के भंवर में फंस गया है. गहलोत गुट की बगावत के कारण एक बार फिर से सीएम की कुर्सी सचिन पायलट के पास आते-आते फिर रुक गई है. तमाम रणनीति के बावजूद पायलट को प्रदेश की कमान मिलने पर संशय खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि आलाकमान के ऑब्जर्वर्स विधायकों से सचिन पायलट को सीएम बनाने की हामी भराने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए लेकिन गहलोत समर्थकों ने बाजी को पलट दिया. आलाकमान सप्ताहभर पहले इस बारे में फैसला ले चुका था ऑब्जर्वर्स सीएलपी की बैठक से इसका प्रस्ताव लेकर जाने की तैयारी में थे. लेकिन सीएम अशोक गहलोत को इसके लिये भरोसे में नहीं लिया गया था. सूत्रों की मानें तो आलाकमान सप्ताहभर पहले इस बारे में फैसला ले चुका था. लेकिन अशोक गहलोत समर्थक उनको को नजरंदाज करने से नाराज थे. इसके चलते पूरा खेल बिगड़ गया. सीएम अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले अपमान का घूंट नहीं पीना चाहते थे. इसलिए आलाकमान के फैसले का खुलकर विरोध हुआ. गहलोत का आलाकमान को दो टूक संदेश गहलोत ने इस घटनाक्र के जरिए आलाकमान को दो टूक संदेश दे दिया है कि राजनीति में बहुमत को नजरंदाज न करें. वे रबड़ स्टांप राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं. दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस में सीएम की कुर्सी के लिए छिड़ी जंग पर विपक्षी बीजेपी बारिकी से निगाहें बनाए हुए है. वह पल-पल की रिपोर्ट अपने वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचा रहे हैं. बहरहाल राजस्थान में पैदा हुए नए राजनीतिक संकट से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 06:57 IST